Reliance Jio ने सबसे ज्यादा डाटा वाला लॉन्ग टर्म प्लान पेश किया , ग्राहकों को मिलेंगे कई फायदे


 


 


नई दिल्ली: इस समय Reliance jio के पास हर कैटेगरी के लिए कई सारे प्लान्स मौजूद हैं. इतना ही नहीं कंपनी ने अपने कई प्लान्स को बंद भी कर दिया है. अगर बात लॉन्ग टर्म प्लान्स की करें तो Reliance jio ने बार फिर अपना नया लॉन्ग टर्म प्लान पेश किया है. आइये जानते हैं-


 


Jio का लॉन्ग टर्म प्लान


 


Reliance jio ने अपना एक साल की वैलिडिटी वाला प्लान फिर से लॉन्च किया है. इस प्लान की कीमत 4999 रुपये है. इसमें ग्राहकों को 350GB डाटा मिलेगा, लेकिन इसमें रोजाना की कोई लिमिट नहीं है, आप जितना मर्जी डाटा एक दिन में इस्तेमाल कर सकते हैं.


 


इसके अलावा इस प्लान में रोजाना 100 फ्री SMS मिलेंगे. इसके अलावा इस प्लान के साथ Jio ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी ऑफर किया जा रहा है. इस प्लान के साथ Jio से Jio इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. जबकि अन्य नेटवर्कों पर कॉलिंग के लिए प्लान में 12000 मिनट मिलेंगे.


 


Jio का 2121 रुपये का प्लान


 


इससे पहले Reliance jio ने अपना नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया था. इस प्लान की कीमत 2,121 रुपये है. साथ ही प्लान की वैधता 336 दिन की है. Jio के 2121 रुपये वाले प्लान में ग्रहाकों को रोजना 1.5 GB डेटा मिलेगा. प्लान की वैधता 336 दिन होगी.


 


इसके अलावा नया प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को Jio से Jio और लैंडलाइन पर फ्री वॉयस कॉलिंग मिलेगी. इसके अलावा ग्रहाकों को दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 12,000 मिनट मिलेंगे. साथ ही ग्रहाकों को 100 एसएमएस रोजाना मिलेगें. इसके अलावा Jio न्यूज, Jio टीवी और Jio सिनेमा एप का फ्री एक्सेस मिलेगा.


 


Airtel का 345 रुपये वाला प्लान


 


Airtel के 345 रुपये वाले प्लान में भारत में किसी भी नेटवर्क पर मुफ्त कॉल-लोकल और एसटीडी के साथ 4 जी मोबाइल फोन के साथ ग्राहकों को 1 जीबी डेटा मिलेगा. वहीं बेसिक मोबाइल फोन के साथ ग्राहकों को 50 एमबी डेटा (पूरे भारत में किसी भी नेटवर्क पर मुफ्त कॉल के अलावा) भी इस प्लान के जरिए दिया जाएगा. जिसमें ग्राहक की-पैड वाले फोन में अच्छी तरह इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे. ये प्लान भी 28 दिन के लिए वैलिड रहेगा.