तेल बाजार की स्थिति पर ट्रंप ने सऊदी युवराज के साथ की चर्चा


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उथल पुथल से प्रभावित वैश्विक खनिज तेल बाजार की स्थिति पर सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान के साथ चर्चा की। राष्ट्रपति के कार्यालय ह्वाइट हाउस ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी।बयान में कहा गया है कि यह बातचीत सोमवार को हुई। इस बातचीत का ब्योरा नहीं दिया गया है। सऊदी अरब और रूस के बीच बाजार में कीमत गिराने की होड़ लगने से सोमवार को तेल बाजार 30 प्रतिशत से ज्यादा लुढ़क गया था।मंगलवार को तेल बाजार पिछले बंद से 10 प्रतिशत उछल गया। इसके चलते वैश्विक शेयर बाजारों की हालत में भी सुधार हुआ।