उप मुख्यमंत्री पटेल को कांग्रेस ने दिया ऑफर, 20 विधायक लाइये, सीएम बनिए


कांग्रेस के एक विधायक ने सोमवार को गुजरात विधानसभा में उस समय हलचल मचा दी जब उसने भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्य के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल को मुख्यमंत्री पद का ऑफर दिया। कांग्रेस विधायक का कहना है कि यदि पटेल 20 विधायकों के साथ उनकी पार्टी में शामिल होते हैं तो उन्हें राज्य की कमान सौंप दी जाएगी।


कांग्रेस के इस विधायक का नाम वीरजी थुम्मार है जो लाठी विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि मैंने पटेल को अपनी व्यक्तिगत क्षमता के आधार पर ऑफर दिया है। पटेल ने पिछले हफ्ते एक बयान में कहा था कि वह अकेले लड़ रहे हैं।

उनके इस बयान का उल्लेख करते हुए थुम्मार ने कहा, 'मैंने सदन में नितिनभाई से कहा कि वह अकेले नहीं हैं। कांग्रेस उनके साथ है। यदि वह भाजपा में अकेला महसूस करते हैं तो वह 20 से ज्यादा विधायकों के साथ हमारे साथ आ सकते हैं और कांग्रेस के समर्थन से उन्हें मुख्यमंत्री बनाया जाएगा।'

सदन में जिस समय थुम्मार ने यह ऑफर दिया नितिन पटेल वह वहां मौजूद थे लेकिन उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। बाद में उन्होंने पत्रकारों के सामने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने यह ऑफर अपनी व्यक्तिगत क्षमता के आधार पर दिया है। कांग्रेस विधायक ने कहा, 'यदि पटेल हमारे साथ आते हैं तो मैं अपनी पार्टी को उन्हें मुख्यमंत्री बनाने के लिए मनाउंगा।'

उन्होंने कहा कि यदि वह कांग्रेस में शामिल होते हैं तो उन्हें हमारी विचारधारा को मानना होगा। 182 सदस्यीय सदन में सत्ताधारी भाजपा के पास 103 और कांग्रेस के पास 73 विधायक हैं। विजय रुपाणी राज्य के मुख्यमंत्री हैं। इस बीच, भाजपा ने थुम्मार की पेशकश को एक शरारत करार दिया है।

गुजरात भाजपा अध्यक्ष जीतू वघानी ने कहा, 'उन्होंने (कांग्रेस ने) पटेल के बयान की गलत व्याख्या की और अब वह राज्य के लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।' उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस तरह के बयान देकर शरारत कर रही है क्योंकि वे पिछले 27 सालों से सत्ता से बाहर हैं और वापसी करने के लिए बेताब हैं