वर्क फ्रॉम होम और अधिक इस्तेमाल से बढ़ा दबाव,धीमी हुई इंटरनेट की रफ्तार


कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सामाजिक दूरियां बढ़ने और वर्क फ्रॉम होम अपनाए जाने से इंटरनेट की रफ्तार धीमी हो गई। रविवार को दिल्ली-एनसीआर के शहरों में सुबह से ही इंटरनेट की रफ्तार धीमी रही। अधिकतर सरकारी और निजी दफ्तरों के कर्मियों के काम को पूरा करने के लिए इंटरनेट ही मुख्य साधन होने की वजह से इसका सर्वाधिक असर इंटरनेट सेवाओं पर दिखने लगा है।


निजी कंपनियों के लिए काम करने वाले कर्मियों के वर्क फ्रॉम होम पर होने की वजह से भी इंटरनेट पर लोड बढ़ता गया। देश भर में बदल रहे माहौल के कारण भी जरूरी सूचनाएं हासिल करने वाले उपभोक्ता भी लगातार मोबाइल स्ट्रीमिंग और सर्फिंग कर रहे हैं। 


मुहिम का इंटरनेट पर भी असर

तमाम अग्रणी कंपनियों सहित एमएनसी में कार्यरत कमियों और सरकारी दफ्तरों की तरफ से भी कर्मियों को राहत देते हुए वर्क फ्रॉम होम (घर से काम करने की सुविधा) दी गई है। इस दौरान कार्य प्रभावित न हो इसलिए घरों में रहकर भी पूरी दुनिया से जुड़ने के लिए मुख्य साधन इंटरनेट सेवाओं पर असर पड़ रहा है।