विधायकों की खरीद फरोख्त पर मध्यप्रदेश के आजाद बोले- ऐसा तीसरी या चौथी बार हुआ


मध्यप्रदेश के राजनीतिक हालात पर गुलाम नबी आजाद ने संसद परिसर में गुरुवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी के साथ प्रेस कांफ्रेंस की। जिसमें उन्होंने भाजपा पर राज्य की सरकार को गिराने का आरोप लगाया। भाजपा पर आरोप लगाया गया है कि वह कमलनाथ सरकार को गिराने के लिए कांग्रेस विधायकों को 100-100 करोड़ रुपये और मंत्री पद देने की पेशकश की थी।प्रेस कांफ्रेंस में गुलाम नबी आजाद ने कहा, 'मध्यप्रदेश सरकार गिराने की यह पहली कोशिश नहीं थी। ऐसा तीसरी या चौथी बार हुआ है। भाजपा राज्यसभा सांसदों को तोड़ने की कोशिश कर रही है। वह किसी और की सरकार नहीं बनने देना चाहती। हम इस मुद्दे को संसद में जरूर उठाएंगे।'



बता दें कि मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भाजपा पर विधायकों के खरीद-फरोख्त के आरोप लगाए थे। इसके बाद कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि भाजपा ने उसके और बसपा के विधायकों को बंधक बनाया था। हालांकि 100 करोड़ रुपये और मंत्री पद का लालच भी हमारा ईमान नहीं खरीद पाया।

कांग्रेस से जुड़े कई नेता अब भी भाजपा के संपर्क में: विजयवर्गीय
भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बुधवार को कहा कि मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार को समर्थन दे रहे विधायकों की खरीद-फरोख्त की कथित कोशिशों के मामले में सूबे के प्रमुख विपक्षी दल की कोई भूमिका नहीं है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस से जुड़े कई नेता अब भी भाजपा के संपर्क में हैं। विजयवर्गीय ने कहा कि खासकर कांग्रेस के युवा विधायक यह सोचकर चिंतित हैं कि दिल्ली और भोपाल, दोनों जगह उनकी पार्टी का नेतृत्व ठीक नहीं है और ऐसे में उनके भविष्य का क्या होगा?

भाजपा विधायक की दो खदानें सील
मध्यप्रदेश सरकार ने बुधवार को भाजपा विधायक एवं खनन के बड़े कारोबारी संजय पाठक को स्वीकृत दो लौह अयस्क खदानों को बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पाठक पर आरोप है कि उसने कमलनाथ के नेतृत्व वाली मध्यप्रदेश की कांग्रेस नीत सरकार को गिराने के लिए कुछ विधायकों को बहलाया फुसलाया और हरियाणा की एक होटल में ले जाने के लिए किए गए चार्टेड प्लेन एवं वहां ठहरने के लिए पैसे का बंदोबस्त किया।