यूपी की जिला कमेटियों को लिखी प्रियंका ने चिट्ठी,कॉल-वॉट्सऐप के जरिए दें जानकारी


कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि इस संकट के समय सबसे ज्यादा मदद की जरूरत उन मजदूरों को है, जो दिहाड़ी पर काम करते हैं. उनकी जीविका पर एक हथौड़ा चल गया है.


उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर देश के 4.4 करोड़ मजदूरों के लिए मदद उपलब्ध कराने का निवेदन किया है. साथ ही साथ उन्होंने कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी पत्र लिखकर राज्य कल्याण बोर्ड में पंजीकृत मजदूरों की मदद करने का आग्रह किया है.


यूपी की जिला कमेटियों को लिखी प्रियंका ने चिट्ठी


प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश की सभी जिला कमेटियों को एक पत्र लिखा है. उन्होंने ब्लॉक-वॉर्ड में वॉट्सऐप ग्रुप के जरिए एक-दूसरे के बारे में जानकारी अपडेट रखने की बात कही है. उन्होंने कहा कि कोरोना बीमारी की जानकारी होने पर संबंधित विभाग को जानकारी दी जाए ताकि तत्काल मेडिकल सेवा मिल सके.


कॉल-वॉट्सऐप के जरिए दें जानकारी


उन्होंने कहा कि पीड़ित के परिवार को कोरोना के बारे में सही जानकारी कॉल और वॉट्सऐप द्वारा दी जाए. साथ ही हर वॉर्ड-ब्लॉक में कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी स्वच्छता और नियमों के बारे में जागरूकता फैलाएं.


राहुल का देश के नाम संदेश





इसी तरह कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी मंगलवार को देश के नाम संदेश दिया. उन्होंने डॉक्टर, हेल्थ वर्कर्स, सैनिटेशन वर्कर्स और स्थानीय प्रशासन के योगदान की सराहना की है. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि वे सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें और अपने घरों में ही रहें. अगर ऐसा होगा तो स्वास्थ्य सेवाओं को मदद मिलेगी.