कोरोना वायरस से केवल मास्क पहनकर बचा नहीं जा सकता : अमेरिका


व्हाइट हाउस ने सामाजिक दूरी और अन्य एहतियाती उपायों का सख्ती से पालन करने पर जोर देते हुए कहा कि केवल मास्क पहनकर कोरोना वायरस से बचा नहीं जा सकता। अमेरिका में मास्क पहनने की जरूरत पर जारी बहस के बीच व्हाइट हाउस का यह बयान आया है।

कोरोनो वायरस पर व्हाइट हाउस कार्यबल सदस्य डेबोरा ब्रिक्स ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘ध्यान रखें की मास्क हर उस चीज का विकल्प नहीं हो सकता, जो हम करने को कह रहे हैं।’ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी लोगों से अनुरोध किया था कि जिन्हें जरूरत है वे स्कार्फ से अपने मुंह और नाक ढकें क्योंकि स्वास्थ्य कर्मचारियों को मास्क की सख्त जरूरत है।

उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने गुरुवार को कहा था कि रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सार्वजनिक रूप से मास्क पहनने के बारे में नए दिशा निर्देश कुछ दिन में जारी करेगा।


ब्रिक्स ने कहा कि जब हम कहते हैं कि 10 से अधिक लोगों का कोई जमावड़ा नहीं होना चाहिए। तो इसका पालन किया जाए। यदि आपका 10 लोगों का परिवार है, हम नहीं चाहते कि आप अलग हो जाएं, लेकिन डिनर पार्टी, कॉकटेल पार्टियों के लिए बाहर नहीं निकलें।

डब्ल्यूएचओ और यूएस सर्जन जनरल ने विभिन्न अध्ययनों के बारे में बात की है। जो बताते हैं कि मास्क लोगों की रक्षा करने में भी मददगार नहीं हो सकता है और वास्तव में बीमारी की दर को बढ़ा सकता है, क्योंकि लोग मास्क को छूते हैं फिर वे खुद को छूते हैं। जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ता है।

हम नहीं चाहते हैं कि लोग एक कृत्रिम सुरक्षा प्राप्त करें क्योंकि वे एक मास्क के पीछे हैं, क्योंकि आप अन्य चीजों को छू रहे हैं और फिर अपनी आंखों को छू रहे हैं तो यह सही नहीं है। इसलिए हम नहीं चाहते हैं कि लोग ऐसा महसूस करें कि ओह, 'मैं ऐसा मास्क पहन रहा हूं, जिससे मैं सुरक्षित हूं और दूसरों की भी रक्षा कर रहा हूं।

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के आंकड़ों के अनुसार दुनियाभर में अब तक 51,485 लोगों की मौत कोविड-19 से हुई है। वहीं, 175 दोशों से कुल 1,002,159 मामले अभी तक संक्रमितों के सामने आए हैं। अमेरिका में संक्रमितों की संख्या 236339 है, जो दुनिया भर के बाकी देशों से सबसे अधिक है। वहीं 5000 से अधिक लोगों की मौत इस बीमारी के कारण हो गई है।