प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हमला , सिटी मजिस्ट्रेट व दरोगा घायल


कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है। इस बीच मेरठ के जली कोठी इलाके में शनिवार को कुछ लोगों ने पुलिस- प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हमला कर दिया। इस दौरान मारपीट और पथराव में सिटी मजिस्ट्रेट व दरोगा घायल हो गए


सीओ कोतवाली दिनेश शुक्ला के अनुसार देहली गेट थाना क्षेत्र की जली कोठी स्थित तीन मस्जिदों में महाराष्ट्र के मालेगांव से 11 लोगों की जमात आई थी। 29 मार्च को यह जमात बुलंदशहर चली गई थी। बुलंदशहर पुलिस ने इन जमातियों की मेडिकल जांच कराई थी, जिनमें दो जमातियों की कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई थी। महाराष्ट्र के इन जमातियों से पूछताछ के बाद जली कोठी में जांच पड़ताल की गई तो कई लोग यहां संदिग्ध पाए जाने पर खलबली मच गई।


इसके बाद पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम शनिवार को जली कोठी क्षेत्र को सील करने गई थी। इसी दौरान कुछ लोगों ने टीम पर हमला बोल दिया, जिसमें सिटी मजिस्ट्रेट और दरोगा घायल हो गए।




सूचना पर डीएम और एसएसपी भारी पुलिस बल लेकर पहुंचे और हालात काबू करते हुए पूरा इलाका सील करा दिया। मौके से दरी वाली मस्जिद जली कोठी के मुतवल्ली हाजी इरफान समेत आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।





बताया गया कि शुक्रवार देर रात पुलिस- प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जली कोठी से तीन लोगों को कोरोना संदिग्ध मानकर मेडिकल जांच के लिए भिजवाया था। जहां इन तीनों लोगों को कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हो गई।




इसके बाद इन तीनों युवकों के बताए अनुसार जली कोठी में सात और लोगों को संदिग्ध माना गया। जिस पर शनिवार सुबह सिटी मजिस्ट्रेट सत्येंद्र सिंह, एसओ देहली गेट रविंद्र सिंह समेत स्वास्थ्य विभाग और पुलिस टीम जली कोठी पहुंची थी। टीम ने तीन लोगों को मेडिकल जांच के लिए भिजवाने के बाद हॉटस्पॉट इलाके को सील करने की कार्यवाही शुरू की तो इसको लेकर स्थानीय लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया।




इस दौरान भीड़ ने टीम में मौजूद अधिकारियों के साथ धक्का-मुक्की, मारपीट के बाद पथराव कर दिया। जिसमें सिटी मजिस्ट्रेट सत्येंद्र सिंह और देहली गेट थाने के दरोगा मुकेश कुमार घायल हो गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां सिटी मजिस्ट्रेट के हाथ में फ्रैक्चर बताया गया।



एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मिलने पर जली कोठी को हॉटस्पॉट मानकर सील किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। हालात सामान्य हैं।