तबलीगी जमात के मुखिया मौलाना साद का नया ऑडियो- सरकार का साथ दें, घर में ही रहें


तबलीगी जमात के अमीर मोहम्मद साद का नया ऑडियो आया है. इसमें वह जमात के लोगों से हुकूमत (सरकार) का साथ देने की अपील कर रहे हैं. ऑडियो में मोहम्मद साद कह रहे हैं कि हुकूमत का साथ दें औ घर में ही रहें. इस बीच मोहम्मद साद की तलाश में दिल्ली से लेकर शामली तक छापे मारे जा रहे हैं. फिलहाल, मोहम्मद साद का अभी पता नहीं चल पाया है.


नए ऑडियो में जमात के प्रमुख मोहम्मद साद कहते हैं कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि अभी मानव जाति पर सबसे बड़ी आपदा आई है. सभी को घर पर रहना चाहिए और घर में ही रहकर इबादत करनी चाहिए. अल्लाह तआला के गुस्से को शांत करने का यही एकमात्र तरीका है. डॉक्टरों की सलाह और सरकार इस समय आदेश का पालन किया जाना है.


 



खुद आइसोलेशन में मौलाना साद


जमात के लोगों से अपील करते हुए मोहम्मद साद ने कहा कि अभी आप लोग इकट्ठा नहीं हों. हमें इस बार सरकार के आदेशों का सख्ती से पालन करने और मदद करने की जरूरत है. मैं स्वयं डॉक्टरों की सलाह के अनुसार आइसोलेशन में हूं. हमारे लोग जहां भी रह रहे हैं, उन्हें सरकार के आदेश का पालन करते रहें.


मौलाना की तलाश में छापेमारी


इस बीच देशभर को कोरोना संकट में डालने वाले तबलीगी जमात के मुखिया मौलाना साद की तलाश जारी है. अब तक मौलाना का कोई पता नहीं चला है. दिल्ली में उसके दोनों घरों (निजामुद्दीन और जाकिर नगर) के अलावा उत्तर प्रदेश के शामली में छापेमारी की गई.


  मामला


दरअसल, मौलाना साद और उनके साथियों पर आरोप है कि उन्होंने नियमों को नजरअंदाज करते हुए मरकज में 2000 से अधिक की भीड़ को इकट्ठा रखा. इनमें से कई कोरोना से संक्रमित हैं. इसके बाद निजामुद्दीन एसएचओ की शिकायत पर मौलाना साद समेत 7 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया और उनकी तलाश की जा रही है.


एफआईआर में मौलाना मोहम्मद साद को मुख्य अभियुक्त बनाया गया है. मौलाना साद के अलावा एफआईआर में डॉक्टर जीशान, मुफ़्ती शहजाद, मोहम्मद अशरफ, मुर्सलीन सैफ़ी, यूनिस और मोहम्मद सलमान के भी नाम हैं. इस मामले में IPC की धारा 269, 270, 271 और 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पूरे मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है.