लेकिन आरोग्य सेतु एप के बिना एंट्री नहीं खान मार्केट खोलने की तैयारी



राजधानी की सबसे पॉश माने जाने वाली खान मार्केट को खोलने की तैयारी पूरी कर ली गई है। मार्केट में आरोग्य सेतु एप के बिना एंट्री नहीं दी जाएगी। यहां के व्यापारियों ने सामाजिक दूरी से लेकर सैनिटाइजेशन, मास्क और आरोग्य सेतु एप सुनिश्चित करने के पूरे इंतजाम कर लिए हैं। अब इंतजार है सरकार से हरी झंडी मिलने का। 
 


खान मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव मेहरा ने कहा कि मार्केट को खोलने के लिए एक प्रस्ताव बनाकर दिल्ली सरकार को भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि मार्केट में लोगों के प्रवेश से लेकर निकास तक का पूरा रोडमैप तैयार किया गया है। 
लॉकडाउन में मुख्यमंत्री को लोगों ने जो सुझाव भेजे हैं। उनसे मार्केट को खोलने का इशारा मिल रहा है। लोगों के सुरक्षा के लिए यहां व्यापक इंतजाम कर लिए गए हैं। दोनों प्रवेश द्वार पर एक टनल लगाई जा रही है। 
 

 

कोई भी व्यक्ति जब यहां आएगा, तो टनल के अंदर होते हुए ही मार्केट में प्रवेश करेगा। साथ ही यहां आने वाले सभी ग्राहकों की थर्मल स्कैनिंग भी होगी। किसी भी व्यक्ति को आरोग्य सेतु एप के बिना मार्केट में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। 

दुकानों के बाहर बनाए गए गोले 
संजीव मेहरा ने बताया कि लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए सभी दुकानों के बाहर गोले बनाए जा रहे हैं। एक समय में दुकान में 4 से ज्यादा लोगों को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। इसके लिए टोकन व्यवस्था भी की जाएगी।