दाऊद इब्राहिम की कोरोना वायरस से मौत की अटकलें


पिछले कुछ दिनों से अंडरवर्ल्ड डॉन और भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी दाऊद इब्राहिम की मौत की अटकलें लगाई जा रही हैं। पाकिस्तान में छिपे बैठे अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद की कोरोना से मौत की अटकलें हैं। ऐसा पहली बार नहीं है कि दाऊद इब्राहिम की मौत की खबरें उड़ी हों, इससे पहले कई बार ऐसी खबरें आ चुकी हैं। कभी दाऊद की मौत दिल का दौरा पड़ने से तो कभी उसे गैंगरीन होने की खबर उड़ी। 


लेकिन हर बार दाऊद की ओर से ऐसी खबरों को सिरे से खारिज कर दिया गया। अब बताया जा रहा है कि दाऊद की मौत कोरोना वायरस से हुई है। आइए जानते हैं कि इससे पहले कब और कहां दाऊद की मौत की खबर उड़ चुकी है। 
2016 में गैंगरीन से मौत की खबर
2016 में खबर उड़ी थी कि दाऊद को अपने घर में ही वॉक करते वक्त चोट लग गई। डायबिटीज के कारण ये चोट ठीक नहीं हो पाई और बाद में गैंगरीन में तब्दील हो गई। दावा किया गया कि गैंगरीन के कारण दाउद का पैर काटने की नौबत भी आ सकती है। उसकी जान भी जा सकती है। लेकिन ये सारी बातें अफवाहें बनकर ही रह गईं। 


2017 में दिल का दौरा पड़ने से मौत की खबर
साल 2017 में पाकिस्तान के मीडिया से यह खबर आई थी कि दाऊद इब्राहिम को दिल का दौरा पड़ा है और नाजुक हालत में उसे कराची से आगा खान अस्पताल में भर्ती कराया गया। दाऊद का ब्रेन ट्यूमर का इलाज चला और बाद में उसे वेंटिलेटर पर रख दिया गया। 


तब मौत की खबर को दाऊद के साथी छोटा शकील ने गलत और अफवाह बताया था। पाकिस्तान के कराची से छोटा शकील ने एक अंग्रेजी अखबार को फोन पर बताया था कि क्या आपको मेरी आवाज से ऐसा लगता है कि ऐसा कुछ हुआ है।  यह सब अफवाह है, भाई एकदम ठीक हैं।


अब कोरोना से मौत की खबर
और अब दाऊद के कोरोना वायरस से मौत की अटकलें हैं। हालांकि इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। बता दें कि शुक्रवार को एजेंसियों के हवाले से रिपोर्ट आई थी कि दाऊद और उसकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव हैं और दोनों को कराची के आर्मी हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।


खबरें यह भी है कि दाऊद के पर्सनल स्टॉफ और सुरक्षाकर्मियों को भी क्वारंटीन किया गया है। हालांकि, दाऊद इब्राहिम के कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट्स को उसके भाई अनीस इब्राहिम ने खारिज कर दिया है। अनीस ने दावा किया कि भाई समेत परिवार के सभी सदस्य स्वस्थ हैं और कोई भी अस्पताल में भर्ती नहीं है।