Sushant Singh Rajput Case: रिया के भाई शोविक और सैमुअल मिरांडा की कोर्ट में पेशी, सुनवाई शुरू


सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं। हाल ही में रिया और उनके भाई के बीच ड्रग्स को लेकर हुई वाट्सएप चैट वायरल हुई थी। जिसके बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने शुक्रवार को रिया, उनके भाई शोविक चक्रवर्ती और सहयोगी सैमुअल मिरांडा के घर की तलाशी ली। इसके बाद शोविक और सैमुअल को हिरासत में लेने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। इन दोनों को एनसीबी की टीम कोर्ट लेकर पहुंची है। जहां उनके मामले की सुनवाई शुरू हो गई है। माना जा रहा है कि एनसीबी उनकी चार-छह दिन की रिमांड मांग सकती है। वहीं दूसरी ओर सीबीआई की टीम एम्स के डॉक्टरों के साथ अभिनेता के बांद्रा स्थित घर पहुंची है। जहां तीसरी बार क्राइम सीन रीक्रिएट किया जाएगा। 


यहां पढ़ें इससे जुड़े अपडेट्स-


शोविक और सैमुअल को एस्पलेनैड कोर्ट लेकर पहुंची एनसीबी
शोविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को एनसीबी के संयुक्त निदेशक वानखेड़े एस्पलेनैड कोर्ट लेकर पहुंचे हैं। उनके मामले की सुनवाई शुरू हो गई है। एनसीबी उनकी चार-छह दिनों की रिमांड मांग सकता है।


बहन और स्टाफ की मौजूदगी में क्राइम सीन रीक्रिएट करने पहुंची सीबीआई
सीबीआई की टीम अभिनेता के बांद्रा स्थित फ्लैट पर पहुंची है। सुशांत की बहन मीतू सिंह, सिद्धार्थ पिठानी, नीरज सिंह वहां मौजूद हैं। जांच एजेंसी की टीम के साथ दिल्ली एम्स के डॉक्टर भी हैं। सीबीआई यहां क्राइम सीन को रीक्रिएट करेगी ताकि इस बात का पता लगाया जा सके की उस दिन क्या हुआ था। इससे पहले दो बार क्राइम सीन रीक्रिएट किया जा चुका है।
 


शोविक, सैमुअल की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव
शोविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा, जैद विलात्रा और कैजन इब्राहिम की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। इन चारों को अब कोर्ट में पेश किया जाएगा। वहीं एनसीबी इनकी चार-छह दिन की रिमांड मांग सकती है।

साबित हुआ परिवार का डर: विकास सिंह
सुशांत के पिता के वकील विकास सिंह ने कहा, 'एनसीबी द्वारा गिरफ्तारी किए जाने से परिवार का डर सही साबित हुआ है कि मुंबई पुलिस कुछ छिपाना चाहती थी। स्पष्ट रूप से इस मामले में कई एंगल हैं। सुशांत के परिवार को उम्मीद है कि और अधिक एंगल सामने आएंगे।'
 

सुशांत के घर पहुंची सीबीआई की टीम
सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच कर रही सीबीआई की टीम उनके बांद्रा स्थित घर पहुंची है। सीबीआई के साथ एम्स की फॉरेंसिक टीम भी है। जांच एजेंसी सुशांत के घर क्राइम सीन को रीक्रिएट करेगी। अभिनेता की बहन मीतू भी उनके साथ हैं।

जैद और परिहार ने दाखिल की जमानत अर्जी
जैद विलात्रा और अब्दुल बासित परिहार ने मुंबई सेशंस कोर्ट में जमानत के लिए अर्जी दी है। उन्हें सुशांत मामले में एनसीबी ने गिरफ्तार किया है।
 

अस्पताल में होगी शोविक, मिरांडा, जैद और कैजन की कोविड जांच
एनसीबी के उपनिदेशक (संचालन) केपीएस मल्होत्रा ने कहा, 'रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा, जैद विलात्रा और कैजन इब्राहिम को मुंबई के सायन अस्पताल में कोविड-19 परीक्षण के लिए लाया गया है।'
 

शोविक, सैमुअल, जैद और कैजन का हो रहा मेडिकल परीक्षण
शोविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा, जैद विलात्रा और कैजन इब्राहिम को मेडिकल परीक्षण के लिए सायन अस्पताल लाया गया।
 

आज दर्ज होंगे दीपेश सावंत के बयान
एनसीबी के उप निदेशक केपीएस मल्होत्रा ने कहा, 'आज एनसीबी दीपेश सावंत के बयान दर्ज करेगी। उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है क्योंकि वे सरकारी गवाह की भूमिका निभा रहे हैं।'
 

मुंबई दफ्तर से शोविक, सैमुअल और इब्राहिम को लेकर रवाना हुई एनसीबी
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारी अपने मुंबई कार्यालय से शोविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा, जैद और कैजन इब्राहिम के साथ निकल गए हैं। इन्हें आज अदालत में पेश किया जाएगा। इन सभी को सुशांत मामले में गिरफ्तार किया गया है।
 

दीपेश सावंत की नहीं होगी गिरफ्तारी
एनसीबी सुशांत के हाउस हेल्पर दीपेश सावंत को गिरफ्तार नहीं करेगी बल्कि उन्हें सरकारी गवाह बनाया जाएगा। बता दें कि सावंत इस मामले में अहम गवाह हैं। 14 जून (अभिनेता की मौत वाले दिन) को वे भी सुशांत के घर पर ही मौजूद थे।

आज कोर्ट में पेश होंगे शोविक और सैमुअल
एनसीबी ने शुक्रवार रात को शोविक चक्रवर्ती और सामुअल मिरांडा के परिवार को बताया कि उन्हें नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है। आज उन्हें मजिस्ट्रेट अदालत के सामने पेश किया जाएगा। एनसीबी के संयुक्त निदेशक समीर वानखेड़े ने कहा, 'हमने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्हें हम अदालत में पेश करेंगे।'
 

ड्रग्स पेडलर कैजन इब्राहिम की भी होगी पेशी
एनसीबी ने सुशांत मामले में ड्रग्स से संबंधित तीसरे ड्रग पेडलर कैजन इब्राहिम को गिरफ्तार किया है। उसे भी आज मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया जाएगा। बता दें कि परिहार ने कथित तौर पर एनसीबी को बताया था कि वह रिया के भाई शोविक के निर्देश पर विलात्रा और इब्राहिम से ड्रग्स मंगवाता था। जिसे सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा को देने के लिए कहा गया था।