ओ०बी०सी० के सूची में सम्मिलित किये जाने की मांग को लेकर गोरखा समाज ने इको गार्डन में किया धरना प्रदर्शन

 

भारतीय गोरखा सेवा समाज उ.प्र.लखनऊ के आवाहन पर समस्त प्रदेशवासी गोरखा संगठनों द्वारा एक दिवसीय शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन कांशीराम इको गार्डन पुराना जेल परिसर लखनऊ में आहूत किया गया है। प्रदेशवासी 10 लाख गोरखा समुदाय को ओ०बी०सी० में शामिल करने की मांग को लेकर अध्यक्ष वी.बी. थापा के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया। ओबीसी सूची में सम्मिलित किये जाने की मांग को लेकर हो धरने के माध्यम से अध्यक्ष वी.बी. थापा,महामंत्री जीवेश उपाध्याय व उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी गौरव सिंह ने अपने संयुक्त विज्ञप्ति में सरकार से मांग किया है कि आगामी 2022 विधानसभा चुनाव से पहले ही प्रदेशवासी 10 लाख भारतीय गोरखा समुदाय को राज्य के अन्य पिछड़ा वर्ग ओ०बी०सी० की सूची में सम्मलित किये जाने सम्बन्धी आदेश जारी कर देश की आजादी में मर मिटने वाले गोरखा कौम को न्याय दिलाने की कृपा करें ताकि प्रदेशवासी 10 लाख भारतीय गोरखा समुदाय को सन्तुष्ट किया जा सके

उक्त धरना के समर्थन में अखिल भारतीय भाग लेकर अपना समर्थन दिया। इसके अतिरिक्त भारत रक्षा दल ट्रस्ट लखनऊ द्वारा सैकड़ों के तादात में उपस्थित होकर लोगों ने अपना समर्थन दिया। देश की आजादी में मर मिटने वाले राष्ट्र भक्त गोरखा समुदाय को राज्य के अन्य पिछड़ा वर्ग ओ०बी०सी० की सूची में तत्काल सम्मलित किए जाने सम्बन्धी आदेश पारित किया जाये।