नेताजी सुभाषचंद्र बोस के 125वी जयंती के अवसर पर वीरांगना इंडिया की तरफ़ से अयोजित किया गया रक्त दान शिविर

 


 वीरांगना इंडिया (विशाल कश्यप की एक पहल) के तरफ से गोमती नगर स्थित शीरोज हैंग आउट में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के 125 वा जन्मदिवस के अवसर पर एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे 21 लोगों ने सैच्छिक रक्तदान किया । इस शिविर के आयोजक तथा वीरांगना इंडिया के राष्ट्रीय समन्योयक प्रिया मिश्रा ने बताया के ये शिविर हर साल देश के अलग अलग हिस्सों में वीरांगना इंडिया के तरफ से आयोजित किया जाता है। उन्होंने आगे बताया के सुभाष चन्द्र बोस ने कहां था के "हमें खून दो, हम तुम्हें आजादी देंगे”। 



आज हमें आजादी मिल चुकी है पर खून की आवश्यकता हमे आज भी है क्यों लोगों की जिंदगी बचानी है. वीरांगना इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रेरणा कपूर, वीरांगगा लखनऊ के महासचिव अंजली अग्निहोत्री, कोषाध्यक्ष सपना मिश्रा, मीडिया प्रभारी मुकेश मिश्रा तथा संयोजक सचिन श्रीवास्तव उपस्थित रहें । जीतने लोगों ने रक्तदान किया उन सबको वीरांगना इंडिया के संस्थापक श्री विशाल कश्यप ने BLOOD WARRIOR AWARD 2022 से सम्मानित किया और सबका आभार व्यक्त किया।