वन अवध सेंटर में लगा पेट एडॉप्शन कैंप ,बेजुबानो को मिला प्यार भरा घर परिवार



 हलवासिया एंड संस प्रा. लि. के वन अवध सेन्टर मॉल में शनिवार 9 अप्रैल को 'वन अवध सेन्टर केयर ' द्वारा नवाबी टेल्स के  सहयोग से पेट एडाप्शन कैंप का आयोजन किया गया। इस कैम्प में बेसहारा पशुओं की मनमोहक अदाओं ने लोगों को उन्हे गोद लेने पर मजबूर किया। इस कार्यक्रम में इच्छुक कैम्प के दौरान पशुओं जैस श्वान व बिल्लियों को एडेप्शन के लिए कैंप का आयोजन अप्रैल महीने में प्रत्येक  शनिकर को वन अवध सेंटर माल के परिसर में दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे के बीच किया जाएगा। । पशु-पक्षियों के लिए पानी के होज, गौशाला, सड़क पर घूमने वाले पशुओं के लिए कांजी हाउस की व्यवस्था है। इसके बाद भी शहर में बहुत से बेसहारा श्वान व बिल्लियं आदि जानवर सड़कों पर भूखे प्यासे रहते हैं। इस स्थिति को देखते हुए ये कार्यक्रम आयोजित किया गया है,  जिससे बेसहारा पशुओं के प्रति लोगों को जागरूक हों और बेसहारा पशुओं को समुचित देखभाल व आसरा मिल सके। 



वन अवध सेन्टर एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट सरस्वती सिंह ने कहा, “सड़कों पर रहने वाले पशुओं को सुरक्षित करने और प्यार भरा घर देने के लिए इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है । पशुओं को आश्रय देने के लिए वन अवध सेंटर मॉल ने ' वन अवध सेंटर केयर' शिविर का आयोजन हो रहा है जिसे लोग इन बेसहारा पशुओं को गोद ले सकें साथ ही उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के आयोजित करने का उद्देश्य है कि शहर के लोग, युवा आवारा स्वान व बेसहारा जानवर प्रेमी बन सके उनकी देखरेख के लिए प्रेरित हो सके ।