महिंद्रा इंस्टिट्यूट द्वारा किया गया सम्मान समारोह आयोजित

 


 

आज दिनांक 24 अप्रैल 2022 को महेन्द्रा एजुकेशनल ग्रुप द्वारा आयोजित की जा रही विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित छात्रों की सम्मान श्रृंखला में लखनऊ शहर के चयनित छात्रों के सम्मान समारोह का आयोजन गाँधी भवन सभागार में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मा0 श्री दानिश आजाद जी राज्यमंत्री, उ०प्र० तथा  विशिष्ट अतिथि के रूप में मा० श्री नीरज सिंह जी, अध्यक्ष, फिक्की, (उ0प्र0, चैप्टर) उपस्थित रहे। विगत 14 वर्ष से महेंद्र इंस्टीट्यूट शिक्षा जगत में अपने सफल एवं निष्ठा पूर्ण प्रयास से बैंक, एस.एस.सी और रेलवे के अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण देते हुए उनके सफलता में अपना योगदान दिया।


इस अवसर पर विभिन्न सरकारी सेवाओं में चयनित तथा प्रधानमंत्री कौशल केंद्र के लगभग 200 से अधिक विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई। अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राज्य मंत्री श्री दानिश आजाद जी ने छात्रों को देश का भविष्य बताया तथा उन्हें राष्ट्र योगदान के लिए प्रेरित किया। इसी संदर्भ में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित श्री नीरज सिंह जी ने युवाओं नया भारत बनाने तथा नया उ०प्र० बनाने के लिए प्रेरित किया।


इस अवसर पर महेन्द्रा समूह के संस्थापक अध्यक्ष महेंद्र कुमार जैन जी ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए अन्य उपस्थित छात्रों को उन्हें उत्तम भविष्य बनाने के लिए प्रेरित किया। महेन्द्रा समूह के प्रबंध संचालक श्री नवीन कुमार जैन ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। उपरोक्त अवसर पर सफल छात्र-छात्राओं के अभिभावक तथा महेन्द्रा ग्रुप प्रबन्धन के धीरेन्द्र तिवारी, संजीव दीक्षित, राम प्रकाश सिंह, अनुज सिंह सेंगर, राघवेन्द्र त्रिपाठी, प्रवीन जैन एवं आशीष श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे. महेन्द्रा लखनऊ की विभिन्न शाखाओं के शाखा प्रबन्धक अनुराग श्रीवास्तव, अनुभूति अवस्थी एवं अजय सिंह तथा मंच संचालन के रूप में प्रज्ञेश चन्द्र और प्रियंका शर्मा ने समस्त कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक आयोजन किया।