लखनऊ में राधाओं के बड़े संगम के बीच लॉन्च हुआ ज़ी टीवी का शो ‘प्यार का पहला नाम राधा मोहन‘



लखनऊ। इस साल की शुरुआत में ‘मिठाई‘ शो प्रस्तुत करने के बाद ज़ी टीवी चैनल एक बार फिर ‘प्यार का पहला नाम राधा मोहन‘ नाम की एक नई कहानी पेश करने जा रहा है। आज के वृंदावन पर आधारित एक गहरी प्रेम कहानी ‘प्यार का पहला नाम राधा मोहन‘ दर्शकों को मोहन (पॉपुलर टीवी स्टार शबीर अहलुवालिया द्वारा निभाया जा रहा किरदार) से मिलाएगा, जो कभी बड़ा खुशमिजाज और आकर्षक युवक हुआ करता था, जिसकी सारी दुनिया उसकी छोटी-छोटी उंगलियों में समाई थी। सभी पुरुष उसे अपना आदर्श मानते थे, और महिलाएं इस हीरो पर मर मिटती थीं। हालांकि आज उसकी वो मुस्कान कहीं गुम हो गई है और अब वो एक गंभीर और चिड़चिड़ा इंसान बन गया है, जिसने अपने आसपास एक ऐसी अदृश्य दीवार खड़ी कर दी है, जो सभी को उससे दूर रखती है। उसके लिए बस उसकी मां ही उसकी दुनिया है। मोहन के लड़कपन के समय से ही उसके दिल में बसी राधा, उससे अलग एक धार्मिक और आशावादी लड़की है, जिसमें ढेर सारा प्यार और विनम्रता है। इस कहानी के कई दिलचस्प पन्नों के साथ ‘प्यार का पहला नाम राधा मोहन‘, मोहन की आंखों की वो चमक और उसकी खोई मुस्कान लौटाने का सफर दिखाएगा। प्यार का पहला नाम राधा मोहन में शबीर अहलुवालिया और निहारिका रॉय के अलावा स्वाति शाह, संभाभना, कीर्ति नागपुरे और मनीषा पुरोहित समेत कई टैलेंटेड कलाकारों ने भी प्रमुख भूमिकाएं निभाई हैं। ‘प्यार का पहला नाम राधा मोहन‘ शो का प्रीमियर दो मई को होगा और और इस शो का प्रसारण सोमवार से शनिवार रात आठ बजे ज़ी टीवी पर किया जायेगा।

स्टूडियो एलएसडी प्रोडक्शन्स के निर्माण में बना ‘प्यार का पहला नाम राधा मोहन‘ में पॉपुलर टीवी सुपरस्टार शबीर अहलूवालिया इस शो में मोहन का रोल निभाएंगे। टैलेंटेड एक्ट्रेस निहारिका रॉय राधा का रोल निभा रही हैं। राजधानी लखनऊ में हुए एक मेगा लॉन्च इवेंट में ‘प्यार का पहला नाम राधा मोहन’ का उद्घाटन किया गया, जहां इस शो की लीडिंग लेडी राधा ने मोहन के चेहरे पर एक बार फिर मुस्कान बिखेरने के लिए राधाओं के सबसे बड़े संगम का नेतृत्व किया। उन्होंने रास लीला प्रस्तुत की, वहीं शहर की हजारों राधाओं ने उनका साथ दिया। जिसके बाद हमारी राधा ने एक शानदार फिनाले एक्ट प्रस्तुत किया, जिससे अंततः मोहन के चेहरे पर खुशी लौट आई और उन्होंने अपनी राधा के साथ डांस किया!

इस मौके पर शबीर अहलुवालिया ने कहा, ‘‘मेरा नया शो ‘प्यार का पहला नाम राधा मोहन‘ एक दिलचस्प और अनोखी कहानी है, जिसमें कई रोमांचक मोड़ हैं। मुझे व्यक्तिगत तौर पर मोहन का किरदार बहुत पसंद आया। मोहन एक मजबूत, सधा हुआ और चुनौतीपूर्ण किरदार है, जिसमें बहुत-से अलग-अलग शेड्स हैं। मैंने अब तक पर्दे पर जितने भी किरदार निभाए हैं, उनमें यह किरदार सबसे अलग है। मुझे खुशी है कि हम मीडिया के दोस्तों और लखनऊ के प्यारे लोगों को इस शो की एक झलक दिखा पाए। इस पर उनका रिस्पॉन्स वाकई जोरदार था।‘‘  इसी तरह निहारिका रॉय ने कहा, ‘‘मैं राधा के किरदार के साथ न्याय करने के लिए अपना बेस्ट दूंगी और मैं इसे निभाने के लिए वाकई बहुत उत्साहित हूं। हालांकि लखनऊ में दर्शकों से मिला जबर्दस्त रिस्पॉन्स हमारे अब तक के सफर का सबसे बढ़िया अनुभव रहा।‘‘

प्रोड्यूूसर प्रतीक शर्मा ने कहा, ‘‘अपने दर्शकों को ‘तेरी मेरी इक्क जिंदड़ी‘ जैसी दिल छू लेने वाली कहानी दिखाने के बाद ज़ी टीवी के साथ हमारा अगला शो राधा और मोहन की एक दिलचस्प और कई रंगों वाली कहानी लेकर आएगा, जो आज के वृंदावन पर आधारित है। इस शो में बहुत-से पहलू हैं, जिसमें मां-बेटे का अनोखा रिश्ता, बाप-बेटी के बिगड़े संबंध, निजी स्वार्थ के चलते टूटी साझेदारी, भक्ति से सराबोर एकतरफा प्यार और सबसे खास बात, एक ऐसे इंसान की कहानी है, जो मुस्कुराना भूल गया है और अपनी खोई हुई खुशी दोबारा हासिल करने के सफर पर है।’’