लखनऊ के वेसलेयन मेथोडिस्ट चर्च मनाया गया ईस्टर संडे का पर्व

 


 ईस्टर ईसाइयों का बड़ा और महत्वपूर्ण पर्व है। महाप्रभु ईसा मसीह (यीशु मसीह) मृत्यु के तीन दिनों के बाद फिर जी उठे थे। उनके पुनरुत्थान की स्मृति में यह पर्व संपूर्ण ईसाई जगत में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। यह त्यौहार हर वर्ष 21 मार्च के बाद पूर्णिमा के पहले रविवार को मनाया जाता है।



 यह त्यौहार आमतौर पर 21 मार्च से 25 अप्रैल के बीच पड़ता है। ईस्टर दिवस हर साल रविवार के दिन ही मनाया जाता है इसीलिए इसे 'ईस्टर संडे' भी कहते है। ईस्टर संडे का पर्व देश और विदेश के बहुत ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया । लखनऊ के  वेस्लेयन मेथोडिस्ट कैंट स्थित चर्च में प्रार्थना सभा का आयोजन किया ।इस प्रार्थना सभा में यूपी के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक जी भी शामिल हुए । उप मुख्यमंत्री जी ने सभी को ईस्टर संडे की शुभकामनाएं दीं। 



और चर्च के द्वारा रखी गई मांगो को शीघ्र अति  शीघ्र पूरा करने का आश्वासन भी दिया। और  फादर द्वारा उप मुख्यमंत्री जी की तरक्की ,स्वास्थ्य ,सेहत के लिए चर्च में प्रार्थना की गई। कार्यक्रम में मेयर संयुक्ता भाटिया जी भी उपस्थित रही।



उन्होंने भी सभी को ईस्टर संडे की शुभकामनाएं दीं।और ईस्टर के दिन पर चर्च में बुलाने का भी आभार दिया।साथ ही सरकार द्वारा अल्प संख्यक समाज के लिए बनाई गई योजनाओं का पूरा लाभ मिले ईसाई समाज को मिले इसका भी ध्यान रखा जाएगा। बिशप द्वारा मेयर जी के लिए भी प्रार्थना की गई। अंत में चर्च के फादर ने सभी ईसाई समाज के लोगो को ईस्टर संडे की शुभकामनाएं दी क्योंकि कोविड की वजह से  दो सालो के बाद लोग चर्च में आकर ईस्टर का पर्व मनाया जा रहा है। सभी से एकता और अखंडता से एक साथ रहने की बात की। कार्यक्रम में बिशप अरुण सिंह, प्रीस्ट इन चार्ज जयकरण सिंह, एसिस्टेंट प्रीस्ट सुरेश, प्रियंका सिंह,विक्रांत मेहता पार्षद उम्मीदवार ओम नगर वार्ड, चर्च के लीगल एडवाइजर विशाल भटनागर, जेपी गुप्ता, मनीष शुक्ला , आदि उपस्थित रहे।