श्री रामस्वरूप मेमोरियल कालेज ऑफ इंजीनियरिंग एन्ड मैनेजमेंट लखनऊ द्वारा एक प्रेस सम्मेलन का आयोजन किया गया



तकनीकी शिक्षा में अग्रणी कालेज के संस्थापक ई ० पंकज अग्रवाल ने  ग्रुप के स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाले वार्षिकोत्सव अभिव्यक्ति 2022 ( 28.29.30 अप्रैल 2022 ) के आगाज की घोषणा की । उन्होंने बताया कि माननीय रंजन कुमार डिवीजनल कमिश्नर लखनऊ ने मुख्य अतिथि के रूप में अपनी सहभागिता उद्घाटन सत्र हेतु सहमति प्रदान कर दी है उद्घाटन सत्र का प्रारंभ 28/04/22 को सांय 4 बजे होगा जिसमें न केवल लखनऊ वरन प्रदेश के कई जिलों के कालेजों के छात्र छात्राओं द्वारा भी प्रतिभाग लिया जाना निश्चित है । संस्थापक इं ० को पंकज अग्रवाल ने कालेज की उपलब्धियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि संस्थान ने सर्वोच् वरीयता प्राप्त नेशनल बोर्ड ऑफ एकिडिटेशन द्वारा विभिन्न स्नातक कार्यक्रमों में कम्प्यूटर साइस इंजीनियरिंग तथा इलेक्ट्रानिस एण्ड एकेडीटेशन प्राप्त किया है जिससे भविष्य में संस्थान के सभी उत्तीर्ण छात्रों को एन ० बी ० ए ० कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग ) एकेडीटेड संस्थान द्वारा स्नातक होने का सौभाग्य प्राप्त होगा जोकि उन्हें भविष्य में अपनी विशेष पहचान बनाने में सहायक सिद्ध होगा । संस्थान के निदेशक प्रो ० मावेश कुमार चौहान ने वार्षिकोत्सव पर होने वाले टेक्नीकल फेस्ट गतव्य के भी सभी इवेन्ट्स जैसे क्लैश राइजर ब्लेजिंग बाल , रोबोटिक्स इत्यादि के बारे में जानकारी दी । उन्होंने यह भी बताया कि इस दौरान प्रत्येक छात्र द्वारा परोक्ष अथवा अपरोक्ष रूप में सहभागिता सुनिश्चित हैं । 



उन्होंने कहा कि इस वार्षिकोत्सव का मुख्य रूप से प्रायोजक टाइम एजुकेशन ग्रुप है । मीडिया संयोजक डा ० बाबी डब्लू लायल ने बताया कि इस वार्षिकोत्सव | विषय वस्तु व कार्यक्रमों की श्रृंखला में कार्यक्रमों के रेडियो पार्टनर रेडियो मिर्ची है तथा इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण छात्र छात्राओं द्वारा अभिनीत व आयोजित फैशन शो 28 अप्रैल की शाम में स्टेज के कार्यक्रमों में चार चाँद बिखेरेगा । मुख्य संयोजनकर्ता ई ० मयंक कुमार ने वार्षिकोत्सव की रूप रेखा पर विस्तृत प्रकाश डालते हुये बताया कि इस वार्षिकोत्सव की मुख्य थीम ' कालेज लाइफ रखी गयी हैं जो कि आज के समय में कालेज की जीवन शैली का विस्तृत वर्णन में आलेख करेगी ई ० मयंक ने यह भी बताया कि संस्थान व स्टेज की साज सज्जा उडी , कट आउट व हस्त निर्मित लैम्प द्वारा की गयी है जोकि उत्सव की थीम कालेज लाइफ पर आधारित है । उन्होंने बताया कि तीन दिनों के इस उत्सव में अन्तिम दिन " जेरो बैण्ड ' कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया है 30 अप्रैल 2022 को समापन के दिन इस कार्यक्रम में इण्डिया के बैण्ड रुद्राक्ष द्वारा प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्र मुग्ध किया जायेगा । कालेज के प्लेसमेंट डायरेक्टर प्रो ० मनीष कुमार ने कालेज द्वारा प्रदेश में उच्च स्तर के प्लेसमेंट उपलब्धियों को वर्णित करते हुए बताया कि संस्थान में इस वर्ष 300 से अधिक कम्पनियों में छात्रों का चयन हुआ है । जिसमें विप्रो . काग्नीजेंट , टोरेंट , हेमटट गूगल व अनेक कम्पनियाँ छात्रों के चयन में बेहतरीन योगदान दे रही हैं तथा इस वर्ष कालेज के छात्रों को 45 लाख तक , अधिकतम पैकेज दिया गया है