अखिल भारतीय ब्रह्म समाज द्वारा किया गया 20 वा सामूहिक यज्ञोपवीत कार्यक्रम का आयोजन



लखनऊ,अखिल भारतीय ब्रह्म समाज द्वारा आयोजित 20 वा सामूहिक यज्ञोपवीत कार्यक्रम में 111 बटुकों का सामूहिक यज्ञोपवीत कार्यक्रम संपन्न हुआ। ।  इस दिन जिनका भी यज्ञोपवीत संस्कार होता है उनको अखंड फल की प्राप्ति होती है। इस दिन महालक्ष्मी की प्रसन्नता के लिए भी विशेष अनुष्ठान होता है जिनमें अक्षय पुण्य मिलता है। भविष्य पुराण के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन सतयुग एवं त्रेतायुग का प्रारंभ हुआ था।



 भगवान विष्णु के 24 अवतारों में भगवान परशुराम, नर नारायण एवं ह्रयग्रीव आदि तीन  अवतार अक्षय तृतीया के दिन ही धरा पर आए। अखिल भारतीय ब्रह्म समाज द्वारा 111 बटको का सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार लखनऊ के यूरोपियन क्लब में बड़ी भव्यता के साथ आयोजित किया गया।  इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं विधायक कैंट विधानसभा लखनऊ माननीय बृजेश पाठक , महापौर संयुक्ता भाटिया संदीप कांत राजन,पीयूष दीवान, हिमांशु तिवारी अंकित मिश्रा और संस्था के समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र के इस भव्य कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की। सभी बटुकों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि इस तरह के पुनीत कार्यों में अखिल भारतीय ब्रह्म  समाज को सदैव तन मन एवं धन से सहयोग करते रहेंगे।



 इस गरिमामई कार्यक्रम के मुख्य सूत्रधार संस्था के अध्यक्ष सीपी अवस्थी जी रहे। श्री अवस्थी जी ने बताया यह कार्यक्रम सभी साथियों के सहयोग से संपन्न हो पाया है जिनमें देवेंद्र शुक्ला एमपी दीक्षित विजय त्रिपाठी अजय तिवारी  जेपी पांडे शिव कुमार शुक्ला, दया शंकर पांडे,  चंद्र प्रकाश त्रिपाठी आदि लोग प्रमुख रूप से सहयोगी रहे इस कार्यक्रम में संस्था द्वारा सभी आगंतुकों को नाश्ता एवं भोजन की व्यवस्था की गई थी।