माध्यम सामाजिक संस्था द्वारा एपिक इवेंट के सहयोग से मदर्स डे सेलिब्रेशन 2022 का आयोजन

 


राजधानी लखनऊ के गोल मार्केट महानगर स्थित पिंक पैंथर होटल में माध्यम सामाजिक संस्था द्वारा एपिक इवेंट के सहयोग से मदर्स डे सेलिब्रेशन 2022 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर माध्यम सामाजिक संस्था की संस्थापिका हेमा खत्री व मुख्य अतिथि के तौर पर अर्चना सिंह सेंटर एडमिनिस्ट्रेटर आशा ज्योति केंद्र लखनऊ के अलावा कई  विशिष्ट जन शामिल थे।



 साथ ही माध्यम सामाजिक संस्था की संस्थापिका हेमा खत्री द्वारा बताया गया कि आज प्री मदर्स डे पर उन सम्मानित महिलाओं जिन्होंने परिवार के साथ साथ समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाई है उन महिलाओं के बच्चों द्वारा मदर्स डे पर चित्रकला, खेल व मनोरंजन के अलग-अलग माध्यम से बच्चों में मां का सम्मान करना सिखाया ।  



मदर्स डे पर सभी एकत्रित महिलाओं को प्राउड मदर्स से नवाजा गया। साथ ही मदर्स डे पर संदेश भी दिया कि समाज में सभी जनता से अपनी मां का सम्मान सबसे पहले करो , क्योंकि वे मां ही होती है जो अपने बच्चों की परवाह खुद से पहले करती है, मां पहले अपने बच्चों को भोजन कराती है , मां के लिए उसका बच्चा कितना भी बड़ा हो जाए पर , वो बच्चा तब भी मां के लिए छोटा-सा बच्चा ही रहता है। इसलिए हम सभी को मां की सेवा व सम्मान करना चाहिए ।