कैबिनेट मंत्री मत्स्य विभाग डॉक्टर संजय निषाद जी का हुआ सम्मान समारोह

 


निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय कैबिनेट मंत्री मत्स्य विभाग डॉ संजय कुमार निषाद ने लखनऊ के विश्वेश्वरैया हॉल में आयोजित शाक्य कोलिय मिलन सम्मान समारोह को बतौर मुख्य अतिथि शिरकत किया और वहां उपस्थित सभी मौर्य, शाक्य, सैनी, कुशवाहा, पटेल, दांगी, महतो, गुज्जर, वर्मा और निषाद समाज को संबोधित किया और कहा कि सभी समाज के उत्थान लिए सबसे पहले आपको अपने समाज का नेता बनना होगा फिर अपनी पहचान सर्व समाज के नेता के रूप में बनाना होगा। आज भाजपा एक मात्र ऐसी पार्टी बनकर उभरी है जिसको सर्व समाज का सहयोग और आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है। 



माननीय कैबिनेट मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद जी ने बताया कि शाक्यों का इतिहास सम्राट अशोक और भगवान बुद्ध से जुड़ा हुआ है। भगवान बुद्ध ने सेवा और समाज कल्याण के लिए अपना राजमहल  और सुख सुविधा को त्यागकर कठोर तपस्या किया और हमें बताया कि शिक्षा ही एकमात्र वो हथियार है जिससे हम अपनी अज्ञानता और गरीबी को दूर कर सकते हैं।



श्री निषाद ने विश्वेश्वरैया हॉल में उपस्थित विभिन्न जाति के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज तक प्रदेश को जाति के आधार देखा जाता था और उनका विकास भी जाति देखकर किया जाता था। बहन जी की सरकार आती थी तो बस अनुसूचित जाति के लोगों का काम होता था और जब समाजवादी सरकार बनती थी तब मात्रा यादवों लोगों का काम होता था लेकिन माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी अगुवायी वाली भाजपा सरकार ने सभी जाति बिरादरी को एक समान नजरिए से देख रही है और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक उदाहरण पेश किया है कि अगर निस्वार्थ भाव से काम किया जाए तो सभी को एक साथ विकास की धारा में जोड़ा जा सकता है इसलिए यहां उपस्थित सभी लोगों से अपील करना चाहता हूं कि आप लोग विकास वाली विचार धारा को चुने  और उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे कार्यक्रम में कई बीजेपी नेता जिसमें प्रियंका मौर्या, अर्पण गुप्ता नीतीश बिंद और प्रदेश से सकड़ो की तादाद में समर्थक शामिल हुए ।