अवध व्यापारी सेवा संस्थान के नई प्रोजेक्ट के संबंध में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस एवं सम्मान समारोह

 राजीव मिश्रा, सचिव, अवध व्यापारी सेवा संस्थान पिछले 12 वर्षों से समाजसेवा के क्षेत्र में कार्यरत है। उनकी संस्था अवध व्यापारी सेवा संस्थान उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अनुबधित एवं पंजीकृत है।  संस्थान द्वारा कुछ प्रोजेक्ट की शुरूआत की जा रही है जिसके सबध में आज दिनांक 8 मई 2022 को होटल हेरिटेज ब्लू में प्रेस कांफेस का आयोजन किया गया। 



अवध व्यापारी सेवा संस्थान के अन्तर्गत सरकार की अनुमति द्वारा गृह उपयोगी वस्तुओं का सस्ते दरों पर आमजनों को विकय करने के साथ - साथ किसानों को भी उचित मूल्य (बाजार भाव का 50 प्रतिशत दाम) देने का कार्य करेगी। अवध सुपर सिटी बाजार (मार्ट) का सृजन किया जाएगा इन मार्ट मेगा मार्ट, हाइपर मार्ट, मिनी मार्ट, माइक्रो मार्ट, ई-मार्ट द्वारा इस कार्य का संपादन किया जाएगा।  संस्था के प्रोजेक्ट के मुख्य उद्देश्य जहां एक तरफ आम नागरिकों को प्रत्यक्ष रूप से आर्थिक बोझ से राहत देना है वहीं दूसरी तरफ बेरोजगारी उन्मूलन भी करना है। जहॉ एक ओर अवध सुपर सिटी बाजार द्वारा आम नागरिकों को सस्ते गृह उत्पाद (जैसे चीनी यदि 60 रू0 किग्रा है तो उसे 35 से 40 रूपये किग्रा0 दर में) उनके द्वार पर उपलब्ध कराए जायेगें वहीं बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के साथ साथ किसानों को या उनकी फसल का उधित मूल्य विकय के समय उनके खेत पर या घर पर दुसनत प्रदान किया जाएगा(अगर प्याज 60 रू0 बाजार भाव का है तो किसानों को 40 रू० तुरन्त दे दिया जाएगा जबकि मध्यस्थता के कारण किसानों को मात्र 5 से 10 रू0 किग्रा0 का भाव मिलता है ) माननीय प्रधानमत्री जी और माननीय मुख्यमत्री (0प्र0) की सोच एवं सपने को साकार करने का प्रथम प्रयास है। 



इसी तरह दूसरा प्रोजेक्ट बायोइलेक्ट्रिसिटी से सबन्धित है जिसके अन्तर्गत संस्था गोबर से बिजली उत्पादन के साथ - साथ पेन्ट, ईंट, अगरबत्ती, खाद, गत्ते, टाईल्स और कागज का भी निर्माण करेगी। इस प्रोजेक्ट को देश व प्रदेश को आर्थिक बोझ से मुक्ति देगें क्योकि अभी हम 8 से 14 ₹ प्रति यूनिट की दर से बिजली के बिल का भुगतान करते हैं मगर हमारे इस प्रोजेक्ट शुरू होने से यह दर ₹1 प्रति यूनिट की दर से भी कम रह जाएगी हमारे दोनों प्रोजेक्ट के प्रोत्साहन हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी मुख्यमंत्री जी को ही मानता हूं क्योंकि प्रधानमंत्री जी ने भी कहा है कि गाय भैंस एवम गोवंश ओं का गोबर कि मैं एक ऐसी योजना ला रहा हूं कि जो लोग अपने मवेशियों को आवारा व खुला छोड़ देते हैं वह लोग उन्हें संभाल करो पाल पोस कर रखेंगे हमारी संस्था उनके वाक्य और उनके कार्य द्वारा निष्पादित करने का प्रयास कर रही है इस बाबत हमारी संस्था ने संस्थान ने टेक ऑफ इलेक्ट्रिकल प्रा0 लि0 (फ्रांस सरकार द्वारा अनुबंधित की हुई कंपनी) के साथ एक करार भी किया है हम अपने किसी भी प्रोजेक्ट में सरकारों द्वारा कोई भी आर्थिक मदद नहीं ले रहे हैं मगर भविष्य में आए हमारे प्रोजेक्ट को पूरे भारतवर्ष या प्रदेश में सुचारू रूप से कार्य करने हेतु राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार का सहयोग वांछित है फिलहाल इन प्रोजेक्ट को उत्तर प्रदेश से शुरू किया जा रहा है हमारे इन प्रोजेक्ट और उद्देश्यों की पूर्ति हेतु सभी का सहयोग वंचित है।

कार्यक्रम में  किन्नरों व पत्रकारों  का सम्मान किया गया जिसमें गुड्डन किन्नर , तमन्ना, बॉबी मुख्य रूप से सम्मनित किए गए। कार्यक्रम में गायक पीयूष ने अपने मधुर गीतों से समा बांध दिया।