आरडीएसओ में अंतरराष्ट्रीय योग_दिवस-2022 मनाया गया

 



आरडीएसओ/लखनऊ में दिनांक 21.06.2022 को "योगा फॉर हयूमैनिटी " विषय के तहत अंतरौष्टीय योग दिवस 2022 का आयोजन किया गया। योग भारत मेँ उत्पन्न एक प्राचीन अभ्यास है जो शरीर और मन के सामंजस्य को प्राप्त करने के लिए शारीरिक, मानसिक और भाध्यात्मिक गतिविधियों को जोड़ती है। नियमित रूप से योग का अभ्यास करने के कई फायदे हैं। पहला अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2015 को मनाया गया था। 



इस अवसर पर आरडीएसओ में बड़े उत्साह और जोश के साथ योग अभ्यास सत्र का आयोजन किया गया। मुख्य समारोह का आयोजन ऑफिसर्स क्लब आरडीएसओ में किया गया और योग शिक्षक श्रीमती उमा रावत के मार्गदर्शन में 100 से अधिक अधिकारियों और उनके परिवार के सटस्यों ने बड़े उत्साह के साथ योग का अभ्यास किया। । श्री संजीव भूटानी: डीजी'आरडीएसओ ने अधिकारियों और उनके परिवार के सदस्यों को योग की शपथ दिलाई और योग के महत्व को दोहराया। 


इसी तरह एक समारोह बैडमिंटन कोर्ट में भी आयोजित किया गया जिसमें योग शिक्षक श्री सुरेश शर्मा के मार्गदर्शन में लगभग 100 आरडीएसओ कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों ने बड़े उत्साह और जोश के साथ भाग लिया। आयुष मंत्रालय, भारतत सरकार द्वारा जारी सामान्य योग प्रोटोकॉल के अनुसार 45 मिनट के योग कार्यक्रम में वेबकास्ट के माध्यम से भी लगभग 50 अधिकारी शामिल हुए। इस अवसर पर योग दिवस पर प्रधानमंत्री जी के संबोधन का भी प्रसारण किया गया।