दयाल ग्रुप एवं कुंवर ग्लोबल स्कूल द्वारा होगा तनाव विसर्जन में आध्यात्मिक भूमिका को लेकर सत्संग का आयोजन



राजधानी लखनऊ के दयाल ग्रुप के संस्थापक राजेश्वर सिंह अपने पुत्र कुंवर यशार्थ  की आठवीं पुण्यतिथि पर तनाव विसर्जन में अध्यात्मिक की भूमिका नामक आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन हिंदू धर्म गुरु के सर्वोच्च गुरु आचार्य महामंडलेश्वर जूनापीठाधीश्वर परम पूज्य श्री अवधेशानंद गिरी जी महाराज के द्वारा सत्संग का आयोजन करने जा रही है । बेटे की मृत्यु के पश्चात श्री राजेश्वर सिंह ने स्वयं को पूर्णता समाज को समर्पित कर दिया एवं कुंवर ग्लोबल स्कूल नामक जानकीपुरम की स्थापना किए नासिर विद्यालय बल्कि छात्रों में हिंदुस्तानी सभ्यता का संचार भी उन्होंने अपने कर्तव्य बना लिया करुणा काल में फीस माफी करने वाला पहला स्कूल से लेकर छात्रों में 25000 बाल गीता वितरण कर उन्होंने हमारी संस्कृति के प्रति भावनाएं उत्पन्न की सैकड़ों अंधे बच्चों को गोद लेकर उन्होंने समाज के लिए अपने दायित्व को निशाने की हर मुमकिन कोशिश की एवं उनका मानना है कि नागरिक का समाज के प्रति दायित्व है कि जो उसे अपनी यथाशक्ति नशा निभाना चाहिए उनका मानना है कि सिर्फ सरकार के भरोसे बैठने से आलोचना करने से इस समाज का कोई हित नहीं कर पाएगा समाज का हित के मध्य तनाव विसर्जन में अध्यापक की भूमिका नामक कार्यक्रम समाज में फैली विसंगतियों तनाव डिप्रेशन आत्महत्या जैसी को विचारों से निकलने का रास्ता प्रदान करेगा इस कार्यक्रम हंसराज रघुवंशी विख्यात शिव भजन गायक भी शिरकत करेंगे इस कार्यक्रम का आयोजन 5 जून 2022 शाम 6:00 बजे दयालबाग लखनऊ में होगा