वर्षा फाउडेशन ने लखनऊ में "राष्ट्रीय कैंसर सर्वाडवर्स डे" मनाया गया



 वर्षा फाउडेशन ने जे.सी. गेस्ट हाउस, निराला नगर, लखनऊ में "राष्ट्रीय कैंसर सर्वाडवर्स डे" मनाया गया, जो उन बच्चों के लिए समर्पित है जिन्होंने कैंसर जैसी बीमारी को परास्त किया है| ऐसे बच्चे कैंसर से जंग लड़ रहे लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। वर्षा फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री अरविंद कुमार ने समारोह में भाग लेने वाले सभी कैंसर पीड़ित बच्चों व उनके परिवारों, डॉक्टरों,3 चिकित्सा कर्मियों, रक्तदाताओं य एचएएच शुभर्चितकों आदि का स्वागत किया। 



वर्षा फाउडेशन, एक राष्ट्रीय स्तर का नॉट फॉर प्रॉफिट (समाज सेवी) ट्रस्ट है, जो कैंसर से पीड़ित बच्चों व उनके परिवारों को उपचार सहायता और वित्तीय सहायता प्रदान करता है। वर्षा फाउंडेशन लखनऊ में लगभग पिछले 3 वर्षों से कैंसर से पीड़ित बच्चों व उनके परिवारों के लिए "होम अवे फ्रॉम होम" (एच ए एच) नामक एक 16 बिस्तरों वाला सर्व सुविधाओं से सुसज्जित गृह चला रहा है। 



इस अवसर पर के० जी० एम० यू० अस्पताल के डॉ. निशांत वर्मा , डॉ. ए.के. त्रिपाठी और डॉ. तूलिका चंद्रा समारोह में उपस्थित रहे और उन्होंने बच्चों व परिवारों को संबोधित किया कि होम अवे फ्रॉम होम (एचएएच) कैंसर पीड़ित बच्चों और उनके परिवारों को उचित स्वच्छता के साथ, पोषण सहायता और भोजन की उचित व्यवस्था व आवास प्रदान करके उनकी इस जंग में एक महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है| 

वर्षा फाउंडेशन सभी से यह संदेश और जागरूकता फैलाने का आग्रह करता है कि बचपन के कैंसर का इलाज संभव है। इस अवसर पर ईश्वर चाइल्ड संस्था से सपना उपाध्याय, श्री सत्य साई सेवा समिति से गुरमीत सिंह, इला स्वाभिमान से सरिता 

सिंह, केनकिड्स से योगिता भाटिया आदि उपस्थित रहे|