बायसाइकल दिवस के अवसर पर आई एम ए लखनऊ साइकिल मार्च निकाला गया




 दिनांक 3 जुलाई 2022 को आईएमए लखनऊ विश्व साइकिल दिवस मना रहा है डॉक्टर मनीष टंडन अध्यक्ष ने बताया कि विश्व विश्व साइकिल दिवस पर साइकिल को एक एक सरल किफायती विश्वास में स्वच्छ और पर्यावरण के अनुकूल टिकाऊ साधन के रूप में मनाता है जो विकास के लिए और एक साधन के रूप में काम करता है डॉक्टर सूर्य का नेशनल वाइस चेयरमैन आई एम ए ए एम एस ने बताया हमारे नेशनल आईएमए के दिशा निर्देश अनुजा अनुसार मनाया गया और डॉ सूर्यकांत ने कहा कि साइकिल चलाने का मतलब यह है कि डॉक्टर खुद स्वस्थ रहें स्वस्थ रहें सचिव ने बताया कि परिवहन की शिक्षा स्वास्थ्य और खेल तक पहुंच का भी साधन है और साइकिल चलाना ह्रदय रोग स्ट्रोक मधुमेह उच्च रक्तचाप अवसाद और यहां तक कि मृत्यु के जोखिम को कम करते हुए परिवहन का एक रुप प्रदान सकता है तरुण से बेहद सक्रिय परिवहन ना केवल स्वस्थ है यह न्याय संगत और लगन प्रभारी डॉ संजय सक्सेना सचिव लखनऊ में कहा इस बात पर भी जोर डाल रहे हैं जीवन एक बार मिलता है बार-बार नहीं मिलता साइकिल चलाएं वजन घटाएं एमएनटी बढ़ाएं इस समय कोई ऐसा परिवार नहीं जिसमें कि परिवार का कोई सदस्य शुगर की बीमारी हाइपरटेंशन या डिप्रेशन से पीड़ित नहीं है इन तीनों बीमारियों का इलाज साइकल है सुबह सूर्य उदय से पहले उठकर साइकिल चलाएं और रात को जल्दी सो जाइए मैं लखनऊ के कई सदस्यों ने विश्व साइकिल दिवस के उपलक्ष पर साइकिल चलाई आइए मैं लखनऊ से जीपीओ हजरतगंज तक साइकिलिंग हुई कार्यक्रम आयोजक डॉ अजय कुमार वर्मा डॉक्टर नईम अहमद शेख अख्तर नीतू सक्सेना डॉ नीलू अरोड़ा आदि ने भाग लिया ।