नेशनल डॉक्टर्स डे के अवसर पर भाजपा लखनऊ महानगर कार्यालय कैसरबाग में हुई महत्त्वपूर्ण बैठक




लखनऊ, "नेशनल डॉक्टर्स डे (राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस )" के अवसर पर चिकित्सा प्रकोष्ठ भाजपा लखनऊ  महानगर द्वारा चिकित्सा प्रकोष्ठ भाजपा लखनऊ  संयोजक डॉ.शाश्वत विद्याधर जी की अध्यक्षता में भाजपा लखनऊ महानगर कार्यालय कैसरबाग में दोपहर 12 बजे एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत हुई।बैठक में मुख्य अतिथि भाजपा अध्यक्ष लखनऊ महानगर एवं विधान परिषद सदस्य  आदरणीय श्री मुकेश शर्मा जी रहे।
अतिविशिष्ठ अतिथि अवध क्षेत्र संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ भाजपा डॉ हिमांशु सेठी जी रहे , विशिष्ठ अतिथि अवध क्षेत्र सहसंयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ भाजपा डॉ शशि भूषण तिवारी जी एवं लखनऊ महानगर महामंत्री श्री पुष्कर शुक्ला जी रहे ।आज के कार्यक्रम में लखनऊ महानगर के भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के सभी सदस्यों को कोरोना काल में अपनी सेवाएं प्रदान करने के लिए सम्मानित किया गया।



बैठक में चिकित्सा प्रकोष्ठ भाजपा लखनऊ महानगर से संयोजक डॉ शाश्वत विद्याधर ,सहसंयोजक डॉ अभिषेक श्रीवास्तव ,सहसंयोजक डॉ एस के सिंह ,सभी नगर कार्यकारिणी सदस्य,सभी विधान सभा प्रभारी एवं सभी मंडल संयोजक उपस्थित रहे। राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस हर वर्ष डॉक्टर डॉ बिधान चंद्र राय जी को श्रद्धांजलि और सम्मान देने के लिए उनकी जयंती और पुण्यतिथि पर मनाया जाता है।आदरणीय अध्यक्ष व विधान परिषद सदस्य श्री मुकेश शर्मा  जी ने सभी स्वास्थ्यकर्मियों को सम्मानित करते हुए कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा कोविड-19 के खिलाफ भारत का टीकाकरण अभियान दुनिया के सबसे सफल और सबसे बड़े टीकाकरण कार्यक्रमों में से एक है। डॉ शाश्वत विद्याधर जो की आईएमए लखनऊ के एक्जीक्यूटिव कमिटी मेंबर भी है ने बताया कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन लखनऊ की कोशिश रंग लायी है, डॉ बिधान चंद्र रॉय के जन्‍म दिवस के उपलक्ष्‍य में हर साल मनाये जाने वाले डॉक्‍टर्स डे को सरकारी स्‍तर पर मनाने की एडवाइजरी जारी करने की मांग आईएमए निरंतर करता आ रहा था, उत्‍तर प्रदेश सरकार ने संस्‍थानों, मेडिकल कॉलेजों, अस्पतालों में चिकित्‍सक दिवस मनाने के निर्देश जारी किये हैं। डॉ शाश्वत विद्याधर सहित कई चिकित्सकगण को आईएमए भवन में आईएमए द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भी सम्मानित किया गया जिसमे मुख्य अतिथि उत्तर विधान सभा लखनऊ विधायक आदरणीय डॉ नीरज बोरा जी रहे।