राजधानी लखनऊ में राष्ट्रीय जनता दल के सभी पदाधिकारियों की मासिक बैठक

 


गुरूवार को बी-ब्लाक कॉमन हाल, दारूलशफा में राष्ट्रीय जनता दल एवं उसके समस्त प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों एवं जिलाध्यक्षों की एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता श्री अशोक सिंह जी ने किया। इस बैठक में संगठन को मजबूत करने व सदस्यता अभियान एवं नगर निकाय चुनाव के सम्बन्ध में चर्चा हुई। इस बैठक को सम्बोधित करते हुये प्रदेश अध्यक्ष श्री अशोक सिंह ने कहा कि-सदस्यता अभियान के तहत पुरे प्रदेश में 1 लाख सक्रिय सदस्य बनाया जायेगा, इसके लिये हम सब लोगों को जमीनी स्तर से जुड़कर कार्य कर होगा। इसके बाद ही प्रदेश के हर जिलों में मजबूत संगठन खड़ा करने का लक्ष्य पूरा होगा। श्री सिंह ने कहा कि इसके बाद नगर निकाय चुनाव में पार्टी मजबूती के ःसाथ अपना प्रत्यशी उतारेगी इसी साथ पार्टी अपनी लोकसभा चुनाव की तैयारी की विधिवंत शुरूआत करेगी। कह्य कि केद्ध सरकार की गलत नीतियों के कारण किसान, नौजवान छात्र सब परेशान हैं। इसके खिलाफ ह्प सबको संघर्ष करना होगा। समस्त वक्‍ताओं ने एक स्वर से कहा कि अब राष्ट्रीय जनता दल को मजबूत करना होगा और संयठन को नये सिरे से तैयार करना होगा। इसके लिये हमें गॉव-गॉव जाकर राष्ट्रीय जनता दल को नीतियों को बताकर उ0प्र0 में राजद को एक मजबूत पार्टी के रूप में हम सबको खड़ा करना होगा। इसके साथ ही मँहगाई, भ्रष्टाचार को लेकर सड़क में संसद तक हम सबको संघर्ष करना होग क्योंकि किसान, छात्र इस सरकार से परेशान है। अंत में महिला राजद की प्रदेश अध्यक्ष इं0 ममता मेहरोत्रा ने “नई सोच, नई राजद” का नारा देते हुये एक लाख सक्रिय सदस्य बनाने का संकल्प समस्त पदाधिकारियों करो दिलाया बैठक का संचालन धर्मेद्र जी ने किया। इस बैठक में प्रमुख रूप से आर0के0 श्रीवास्तव, राकेश यादव, इं0 ममता मेहरोत्रा, विद्युत सिंह, डा0 लोलारख उपाध्याय, अफरोज खान, युसुफ कुरैशी, उमर सलमानी, कुलदीप सिंह गौतम, डॉ0 प्रेम यादव , कैप्टन गौतम, संगीता पाठक, पिंकी पांडे आदि प्रमुख रूप से विचार व्यक्त किये ।