राजधानी लखनऊ में राष्ट्र उदय पार्टी की मासिक हुई सम्पन्न


 

लखनऊ , राष्ट्र उदय पार्टी की मासिक बैठक दारल-सफा, प ब्लॉक कामन हाल, लखनऊ में आयोजित हुई। बैठक में प्रदेश के लगभग 40 जिलों से पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित हुए। उक्त बैठक में प्रमुख मुद्दे रहे1... सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट को लागू कराना 2. ओबीसी की जातिवार जनगणना कराना 3. प्रदेश में पशुओं की दुर्दशा, गौशालाओं में हमारी पूजनीय गौमाता की दयनीय स्थिति सै मुक्ति करामे के साथ गाशालाओं में गाय और उनके वंश को पर्याप्त रूप से चारा, पानी और दवा मुहैया कराना। 4. ऐसे गौशालाओं को बंद कर गाय को आजाद कर पशुपालकों को देने का काम करें और एक गाय पर कम से कम 18 सा रुपए प्रतिमाह पशुपालक को दें चूंकि पशुपालक भी गाय की सेवा कर सके, खुशहाल हो और गार्यीं को भी चारा, पानी, दवा आदि मिल सके क्योंकि हिन्दू परंपरा और धर्म के हिसाब से पशुपालक गाय को आज भरी माता का दर्जा देता है और उसी को दृष्टिगत रखकर गौमाता की सेवा करता है। राष्ट्र उदय पार्टी की उक्त प्रमुख मांग के साथ ही साथ जो खादूय सामग्री गेहूं, चावल, दूध, दही, छांछ और धी पर केन्द्र सरकार ने जीएसटी लगाई है इसको भी बगैर किसी अग्रिम देरी के सरकार तत्काल वापस ले और पशुपात्रकों खासकर भेड़ और बकरी पालकों के साथ आए दिन उनके मवेशियों की चोरियां होती है खासकर भेड़ पालकों की हत्या होती है, इस पर त्वरित रोक लगे और अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिल्रे। इन प्रमुख मांगों को लेकर आज की बैठक संपन्‍न हुई और आगामी 2 अक्टूबर को लखनऊ में राष्ट्र उदय पार्टी की स्थापना दिवस के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विस्तार से परिचर्चा हुई | सभी उपस्थित क्रान्तिकारी साथियों ने 2 अक्टूबर की महारैली को सफल बनाने के त्रिए दिन रात एक कर मेहनत करने का संकल्प लिया।