रजत पीजी महाविद्यालय में आयोजित हुआ वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड सम्मान समारोह कार्यक्रम

 


रजत पीजी कालेज में  वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड सम्मान समारोह कार्यक्रम किया गया। यह कार्यक्रम इण्टरनेशनल क्वालिटी सर्टिफिकेंशन क्वालिटी कंट्रोल डिविजन वर्ल्ड रिकॉर्ड के अन्तगर्त और क्वालिटी सर्टिफिकेशन एण्डं वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड, यू०ए०एस०ए०, यू०के० एवम इण्डिया संस्था द्वारा लखनऊ एवं अम्बेडकर नगर स्थित रजत ग्रुप ऑफ कालेजेस के सभी 20 शाखाओं को उच्च स्तरीय      गुणवत्ता परक एवं संस्कार युक्त शिक्षा प्रदान करने के लिए संस्था के सस्थापक एवम चेयरमैन डॉ0 आर० जे ०  सिंह जी व उनके सभी कालेजेस को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड से सम्मनित करने हेतु अयोजित किया गया। यूएस ए यूके एवं इण्डिया के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड कीसंयुक्त टीम की तरफ से श्री आशीष एस0 मिश्रा जी, पब्लिक रिलेशन आफिसर, वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड ऑफ इंडिया,  तथा डॉ0 प्रदीप मिश्रा जी, एजुकेटर आई०आइ०क्यू०सी०, लंदन (यू०के ०) ने लखनऊ आकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय  रजत पी0जी0 कालेज, मटियारी फैजाबाद  चिनहट,लखनऊ कम्पस में आर० जे० सिह जी को सर्टिफिकेट दे कर सम्मानित किया।



 कार्यक्रम में मे रजत ग्रुप ऑफ कालेजेज़ के लखनऊ स्थित सभी शाखाओं के शिक्षक-शिक्षिकाए एवं छात्र-छत्राए उपस्थित रहें। कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में माननाय श्री पवन सिह चौहान जी सदस्य विधान परिषद, उ०प्र०, डॉ०आर० के स्वर्णकार जी, आई0पी0एस0, डॉ0 अखिलेश मिश्रा जी आई०ए० एस०, पदमश्री डॉ०विद्या बिंदु सिह जी, श्रीमती पल्‍लवी सिंह जी, श्रीमती पुष्पलता सिंह जी, वाइस चेयरमैन रजत ग्रुप ऑफ कालजेज, लखनऊ /अंबेडकर नगर एवं श्री रजत राजन सिह जी, उपप्रबंधक, रजत ग्रुप ऑफ कॉलेजेस, लखनऊ / अंबेडकर नगर उपस्थित्त रहे | राष्ट्रीय स्तर के इस सम्मान समरोह कार्यक्रम में संस्कृतिक  कार्यक्रम एवं अन्य सम्मानों में यीशु वर्मा द्वारा भरतनाट्यम प्रस्तुति  एवं सम्मान, शास्त्रीय गायन में अक्षय अवस्थी, तबला सगत श्री मनीष मिश्रा का सम्मान, एकल तबदला वादन में सोहम मिश्रा, हार्मोनियम संगत श्री श्रवण यादव की प्रस्तुति एवं सम्मान, 




जुगलबंदी में बासुरी वादन में कु० अलका ठाकुर के साथ श्री मनीष मिश्रा व श्री नितीश भारती एवं उड़ान संस्था कर निदेशक श्रीमती सरिता सिंह जी, स्वर सरिता एनजीओ की अध्यक्ष श्री दया चतुर्वेदी व श्रीमती सरोज खुलबे एवम अन्य विभूतियों को आईपीएस डॉ० आर०के० स्वर्णार जी, एडीजी, पुलिस भर्ती उत्तर प्रदेश एवं अध्यक्ष, डेलिफिक एसोसिएशन उत्तर प्रदेश व आईएएस डॉ0 अखिलेश मिश्रा जी, महासचिव, डेलिफिक एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश एवं अन्य अतिथियों के कर कमलों से प्रदेश की महामहिम राज्यपाल के 6 मई 2022 के कार्यक्रम में घोषित राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया गया।