कैसरबाग के एक होटल में घटित युवती की हत्या का सफल अनावरण एवं घटना में संलिप्त दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी

 



थाना कैसरबाग स्थित होटल जस्ट नाइन इन में युवती का शव संदिग्ध अवस्था में पाया गया था। नियम अनुसार युवती के शव का पंचायत नामा एवं पोस्टमार्टम कराया गया पोस्टमार्टम में मृत्यु का कारण मृत्यु से पूर्व stragulation पाया गया आधार पर कैसरबाग लखनऊ पर 158 /2022 अंतर्गत धारा 302 भादवी गई पंजीकृत किया गया। घटनास्थल की गहन जांच फील्ड यूनिट के द्वारा अधिकारियों की उपस्थिति एवं पर्यवेक्षण में सुनिश्चित की गई होटल के अभिलेखों एवं सीसीटीवी फुटेज से यह ज्ञात हुआ कि दिनांक 12 सितंबर 2022 को सुशील कुमार जायसवाल पुत्र महेंद्र कुमार जयसवाल निवासी सॉरी बादशाह खेड़ा आलमनगर थाना तालकटोरा लखनऊ के साथ इस होटल के कमरा नंबर 924 में रुकी थी और घटना के पश्चात उक्त सुशील कुमार जायसवाल किसी को बिना कुछ बताए हुए होटल से प्राप्त होते ही चला गया प्राप्त साक्ष्य के आधार पर सुशील कुमार जायसवाल उपरोक्त की तलाश प्रारंभ की गई उक्त सुनील कुमार सुशील कुमार जयसवाल ने गिरफ्तारी से बचने के लिए अपने मित्र राजेश कुमार सिंह पुत्र स्वर्गीय श्री प्रसाद सिंह निवासी रायपुर राजा थाना इटौंजा जिला लखनऊ से संपर्क किया और राजेश ने यह जानते हुए कि सुशील ने अपराध परित किया है उसे बचाने और छुपाने की नियत से लखनऊ से बाहर ले गया। तत्पश्चात यह समझते हुए कि अब प्रकरण थोड़ा पुराना हो गया है माने उसे माननीय न्यायालय में हाजिर होने के इरादे से लखनऊ वापस ले आए दोनों अभियुक्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई पूछताछ पर अभियुक्त सुशील कुमार जायसवाल ने बताया कि मृतका ने उसकी 5 वर्ष पुरानी मित्र थी मैं उससे शादी करना चाहता था किंतु पिछले एक डेढ़ वर्ष से मृतिका कि नितिन द्विवेदी नाम के युवक से मित्रता हो गई उससे शादी करना चाहती थी। अभियुक्त ने मृतिका के ऊपर कई बार इस बात के लिए दबाव बनाया कि वह नेता ना रखें लेकिन मैं मान नहीं रही थी अभियुक्त का मानना था कि उसके साथ धोखा किया है इसके अतिरिक्त का ने मई 2022 में मिश्रीपुर बख्शी का तालाब में एक जमीन खरीदा था जिसके कागजात अभियुक्त के पास थे लेकिन बार-बार उससे मांग रही थी । हमसे शादी करने की बात और जमीन हाथ से निकलने की बात से अध्यक्ष सुशील कुमार बहुत परेशान था । इसलिए उसे बातचीत करने के लिए दिनांक 12 नौ 2022 को होटल जस्ट नाइन इन में अभियुक्त ने बुलाया जहां अभियुक्त ने उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए होटल में अभियुक्त एवं रितिका के बीच इन्हीं बातों को लेकर झगड़ा होने लगा गुस्से में आकर उसका गला दबा दिया जब कोई आएगा। तो उसे घटना को आत्महत्या का रूप देने के लिए मित्रता के गले में लपेट कर बाथरूम में कपड़े टांगने वाले और होटल से बिना किसी को बताए भाग गया तत्पश्चात अभियुक्त ने अपने मित्र राजेश से संपर्क किया घटना के बाद राजेश ने कहा कि उसे कई वकीलों से अच्छे संबंध हैं और इसे बचा लेगा उसे अपने साथ लखनऊ से बाहर ले गया अभियुक्त के बयान परिस्थिति जन्य साक्ष्य फील्ड यूनिट एवं विवेचक द्वारा मौके से संग्रहित किए हुए साक्ष्यों के आधार पर सुशील कुमार जायसवाल के विरुद्ध अभियोग में धारा 376 बटे 201 भादवी की वृद्धि की गई और अभी राजेश कुमार सिंह पुत्र स्वर्गीय श्री प्रसाद सिंह निवासी रायपुर राजा थाना इटौंजा जिला लखनऊ के विरुद्ध अभियुक्त सुशील कुमार जायसवाल को उसके द्वारा पारित किए गए अपराध से पूरी तरह से विकी होने के बावजूद उसे संरक्षण देने का दोषी पाते हुए उसके विरुद्ध अभियोग में धारा 216 भादवी की वृद्धि की गई एवं सघन प्रयास करते हुए प्रभारी निरीक्षक कैसरबाग लखनऊ ने मृतका के परिजनों की पहचान सुनिश्चित की 3(2)V SC/ST एक्ट की वृद्धि की गई अभी तो सुशील कुमार जायसवाल के कब्जे से एक अगर मूल विक्रय विलेख मृतिका के नाम का एवं दोनों अभियुक्तों के कब्जे से 11 आजाद मोबाइल फोन करना 350 रुपए तथा 210 रुपए जमा राशि से बरामद हुए।