अधीनस्थ कृषि सेवा संघ उत्तर प्रदेश द्वारा छ: दिनो तक काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन

 



लखनऊ जनपद अध्यक्ष फईम अख़्तर ने बताया की अधीनस्थ कृषि सेवा संघ उoप्रo के द्वारा कृषि निदेशालय लखनऊ में अपनी माँगों को लेकर तीन दिवसीय क्रमिक अनशन/धरना प्रदर्शन 22,23,24 अगस्त 2022 को किया गया था जिसमें कृषि निदेशक उoप्रo के द्वारा सम्बोधित ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री जी को भेजा गया था।

माँगों का निस्तारण ना होने को लेकर 12 से 17 सितम्बर तक विरोध सप्ताह काली पट्टी बांध कर राजकीय कार्यों को पूरा करने का निर्णय एवं इसके बाद भी माँगों का निस्तारण ना होने की स्तिथि में 1 अक्टूबर 2022 से कार्य बहिष्कार का निर्णय प्रांतीय संगठन द्वारा लिया गया है।



उसी के आवाहन पर प्रदेश के समस्त जनपदों में काली पट्टी बांध कर 12 सितम्बर से समस्त प्राविधिक सहायक अपने राजकीय कार्यों को पूर्ण कर रहें हैं।

फहीम अख़्तर ने कहा अगर माँगों का निस्तारण अभी भी नही होता है तो 1 अक्टूबर से कार्य बहिष्कार किया जायेगा।

वेतन विसंगति के साथ साथ अन्य सभी 11 माँगों का निस्तारण जल्द से जल्द किया जाये।