क्यों मनाते हैं विश्व हृदय दिवस- डॉ० साजिद अंसारी

  


लखनऊ, वर्ल्ड हार्ट डे के मौके पर एस एस हार्ट केयर सेंटर लखनऊ के डायरेक्टर डॉ साजिद अंसारी ने बताया कि विश्व हृदय दिवस हम क्यों मनाते हैं । विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organisation) और विश्व हृदय संघ (World Heart Federation) हर साल 29 सितंबर को विश्व हृदय दिवस (World Heart Day 2022) मनाते हैं. इस साल इस मौके पर थीम “यूज हार्ट फॉर एवरी हार्ट” यानि “सभी हृदयों के लिए हृदय का उपयोग करें.” रखी गई है जिसमें हृदय एवं रक्तवाहिकाओं संबंधी बीमारियों से निपटने के लिए लोगों को भावनात्मक रूप से जोड़ने पर जोर दिया गया है. डॉ साजिद अंसारी ने बताया कि

 सेहत के प्रति जागरूकता एक बड़ा मुद्दा है. दुनिया का हर इंसान सेहतमंद रह सके इसके लिए एक अलग से वैश्विक संस्था विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organisation) काम करता है. संगठन कई तरह के मुद्दों पर काम कर रहा है और दुनिया में हृदय एवं रक्तवाहिकाओं संबंधी बीमारियों (Cardiovascular Disease) या सीवीडी के प्रति विशेष ध्यान देने के साथ अतिरिक्त सजगता की जरूरत है. इसी के लिए विश्व हृदय संघ और विश्व स्वास्थ्य संगठन मिल कर दुनिया भर में 29 सितंबर को विश्व हृदय दिवस (World Heart Day 2022) मनाते हैं.