मध्य इंडियन सोसायटी ऑफ हाइपरटेंशन के तत्वाधान में एक अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी BPSON 2022 का आयोजन

  


दिनांक 09 से 11 सितम्बर के मध्य इंडियन सोसायटी ऑफ हाइपरटेंशन के तत्वाधान में एक अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी BPSON 2022 का आयोजन अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर, केजीएमयू में किया जा रहा है।

कार्यक्रम के ऑर्गेनाइजिंग चेयरमैन प्रो अनुज माहेश्वरी, साइंटिफिक चेयरमैन प्रो नरसिंह वर्मा व ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ साजिद अंसारी हैं। 

उच्च रक्तचाप एक ऐसी बीमारी है, जिसे रोका जा सकता है। यह विदेशों की तुलना मे भारतवर्ष मे कम उम्र पर हो जाती है। लगभग 35 प्रतिशत भारतीय उच्च रक्तचाप से पीढ़ित हैं, इनमे से केवल 10 प्रतिशत का रक्तचाप ही नियंत्रण मे है। उच्च रक्तचाप से 70 प्रतिशत लकवा, 50 प्रतिशत हार्ट फेलियर एवं 30 प्रतिशत हृदयाघात की सभावना बढ जाती है। 


भारत में युवाओ में भी उच्च रक्तचाप तेजी से बढ रहा है। सम्मेलन के अध्यक्ष आयोजन समिति प्रो अनुज माहेश्वरी द्वारा एम0आई0एम0एस0, सफेदाबाद, बाराबकी मे किए गए एक अध्ययन के अनुसार मेडिकल छात्र सबसे अधिक प्रभावित हैं। शैक्षिक प्रदर्शन का दबाव सीधे तौर पर तनाव पैदा करने वाले उच्च रक्तचाप से सबधित पाया गया जो देर रात जागरण, गलत भोजन पैटर्न, बढते वजन और पारिवारिक पृष्ठभूमि से जुडा हो सकता है। 


शारीरिक निष्क्रितता जनसंख्या के सभी वर्गों मे उच्च रक्तचाप के सबसे महत्वपूर्ण कारणों मे से एक है। 


कार्यक्रम के साइटिफिक चेयरमैन प्रो नरसिंह वर्मा ने बताया कि शहर के स्कूलों में किये गये एक सर्वे में यह पाया गया कि युवाओं में कम नींद का होना, भोजन में आया तेजी से बदलाव, मोबाइल तथा कम्प्यूटर का अत्यधिक प्रयोग, तनाव तथा तथाकथित पाश्चात्य शैली का अनुकरण उच्च रक्तचाप का विशेष कारण है। उन्होंने यह भी बताया कि इस आयोजन में करीब 900 डॉक्टर देश के विभिन्न भागों से सम्मिलित होंगे, करीब 60 राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय चिकित्सक व्याख्यान देगे, इनमें प्रमुख डा राजीव गुप्ता, डा0 नरसिंह, पद्मश्री डा कमलाकर त्रिपाठी, पद्मश्री डा शशांक जोशी, डा वसंत कुमार शामिल हैं। कांफ्रेंस में लगभग 70 नए शोध पत्र पढे जाएंगे। इस वर्ष के कार्यक्रम की थीम बड़े हुए रक्‍तचाल से होने वाली दिककतें हैं (हाइपरटेंशन एण्ड कॉमोर्बिडिटीज)। 


ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी डा साजिद अंसारी ने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह दिनांक 10 सितम्बर को शाम 6 बजे से होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो पीके जैन सेवानिवृत्त प्रोफेसर, महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कालेज, झांसी होंगे, विशिष्ट अतिथि प्रो आरके गोखरू, प्रोफेसर व हेड, जेएलएन मेडिकल कालेज अजमेर होंगे। 

कार्यक्रम में देश के 41 विशिष्ट चिकित्सकों को फेलोशिप प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम में युवा वैज्ञानिकों तथा चिकित्सकों को भी सम्मानित किया जाएगा। 

कार्यक्रम में किंग जार्ज चिकित्सा महाविद्यालय तथा अन्य महाविद्यालयों के पूर्व आचार्यों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा।