दस्तकारी एग्ज़बिशन के दिवाली एडिशन का आयोजन 'द रेगनेट होटल' में 15 व 16 अक्टूबर से शुरू

 


50+ ब्रांइस के खास प्रॉडक्ट्स की अमेजिंग रेंज के साथ हर घंटे लाइव स्केथचिंग, मैम्स, सरप्राइज लिफ्ट, लाइव म्यूजिक और टैरो काई रीडिंग सेशन आकर्षण का केन्द्र 


लखनऊ। देशभर के हैंडीक्राफ्ट और लेटेस्ट लाइफस्टाइल उत्पादों को एक है छत के नीचे समेटते हुए दस्तकारी हैंडीक्राफ्ट और लाइफस्टाइल एग्ज़ीबिशन अपने ग्यारहवें सीज़न के साथ 15 और 16 अक्टूबर से शुरू हुई। 'दस्तकारी' की ओर से निराला नगर स्थित 'द रैगर्नेंट होटल' में आयोजित होने वाली  भव्य प्रदर्शनी की मुख्य अतिथि  नवनीत सहगल एवम श्रीमती वंदना सहगल जी रही। दस्तकारी हैंडीक़ाफ्ट और लाइफस्टाइल एग्जीबिशन के ग्यारहवें एडिशन की खासियत यह है कि आप इसमें प्रॉडक्‍टस की वाइड और अमेजिंग रैज के साथ एक ही छत के नीचे फेस्टिव शॉपिंग कर सकेंते है। साथ ही इसमें हर घंटे लाइव स्केरिंग, गेम्स और सरप्राइज गिफ्ट, लाइव म्यूजिक और टैरो कार्ड रीडिंग सैशन भी आकर्षण का केन्द्र है। 

दस्तकारी की संस्थापक और निदेशक ऋचा गुप्ता ने बताया कि उच्च गुणवत्ता वाले हैंडीक्राफ्ट और लाइफस्टाइल उत्पाद दिवाली से पूर्व लखनऊवासियों को उपलब्ध करवाते हुए इस एग्ज़ीबिशिन का आयोजन 

किया गया है। दस्तकारी एग्ज़ीबिशिन के पीछे का मकसद आर्टिजंस को मंच प्रदान करना और उन्हें मुख्यधारा से जोड़ना है। हमारी प्रदर्शनी के माध्यम से हम उन्हें अन्य ब्रांडों के साथ साझा मंच पर रखते हैं, जहां वे सीधे ग्राहक से मिल सकते हैं और अपने शिल्प को उस कीमत पर बेच सकते हैं, जिसके वे वास्तव 

में हकदार हैं। 

भारत के विभिन्‍न प्रदेशों के चुनिंदा फैशन कलेक्शन और हैंडीक्राफ्ट आइटम्स के स्टॉल्स इस खास एग्जीबिशन मे होगे और लखनऊवासी कलात्मक व फैशन उत्पादों का एक ही छत के नीचे अवलोकन कर खरीद सकेंगे। दिवाली से पूर्व खास आउटफिट, घर को स्पेशल लुक देने वाले हैंडीक्राफ्ट आइटम्स तथा अन्य फैशन उत्पाद और ज्वैलरी भी खरीदी जा सकेगी। इस प्रदर्शनी में ट्रेडिशनल से लेकर मॉडर्न तक हर तरह का 

सामान माँजूद रहेगा और फेस्टिवल के हिसाब से लेटेस्ट कलेक्शन भी यहां मिलेगा। 


खास उत्पाद खरीदने का मौका  इस प्रदर्शनी में आपको  हैंडलूम, सीतापुर दवारा हथकरघा सूती कालीन और दरी, होम लिनेन बाय नम्रता से राजस्थान के ब्लॉक प्रिंटेड होम फर्निशिंग उत्पाद और क्लासी क्रिएशन के दस्तगीरी के सौजन्य से ग्रामीण कारीगरों दवारा हस्तनिर्मित घरेलू सामान खरीदने को मिलेंगे। साथ ही सिलाई मशीन दवारा पारंपरिक प्रिंट, बुनाई और अनूठे वस्त्र बनारसिया दवारा प्रामाणिक बनारसी परिधान, जविनिष्का दवारा विभिन्‍न भारतीय हैंडलूस टेक्सटाइल्स से बने कंटेम्परेरी कपड़े और जयपुर में राजस्थान के बांधनी और गोटापट्टी खूट, साड़ी, लहंगे भी खरीद सकेंगे। इसके अलावा करघा कला दवारा अपसाइकल सिंगल यूज प्लास्टिक से बने बैग, भगवती हस्तशिल्प टवारा हाथ की कढ़ाई वाले जूट बैग और तागा इंडिया दवारा खास तौर पर आपके लिए लाए गए हथकरधघा और हस्तशिल्प उत्पाद भी आपको मिलेंगे। साथ ही डिजाइन टैक्टिक्स दवारा तेल और एक्रिलिक पेंटिंग, टिनसेल स्पैंगल दवारा रेजिन आर्ट के उत्पाद, निट स्टोरी दवारा मैक्रैम उत्पाद, द क्वर्की गर्ल दवारा हस्तनिर्मित साइनबोर्ड और हाथ से पेंट की गई एक्सेसरीज़ और द पिनेकल स्टोरी दवारा सॉय वैक्स अरोमाथेरेपी कैंडल्स भी आकर्षण का केन्द्र है। ईस ख़ास प्रदर्शनी में कॉटन, सिल्क, लिनन की साड़ी और ब्लाक प्रिंट कपड़ों की चुनिंदा रेंज उपलब्ध होगी साथ ही गोटापत्ती, ज़री, ज़रदोजी वर्क से सजे डिज़ाइनर परिधान भी दर्शकों को लुआएंगे। इसके अलावा यहां हैण्ड पेंटेड डेकोर आइटम विशेष आकर्षण होंगे, वहीं इसमें हैंडमेड ज्वैलरी, सिल्वर ज्वैलरी, हस्तशिल्प के लमाम उत्पाद भी प्रदर्शित किये गए है और बिक्री के लिए उपलब्ध है। दस्तकारी की संस्थापक और निदेशक ऋचा गुप्ता बताती हैं कि दस्तकारी की शुरुआत हमारी रचनात्मक इच्छा और हस्तशिलप के प्रति प्रेम को संतुष्ट करने के उद्देश्य से की गई थी। हम भारत के रचनात्मक रूप से समृद्ध तमाम राज्यों के हस्तशिल्प को एक छत के नीचे लाने की कोशिश करते हैं। यह दस्तकारी का 11वां संस्करण है और इसे अब तक का सर्वश्रेष्ठ बनाने की पूरी कोशिश जारी है। 50 से अधिक ब्रांड और उभरते कारीगरों के उत्पादों की यहां विशाल शृंखला होगी।