राजधानी लखनऊ में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर एसोसिएशन का हुआ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन


राजधानी लखनऊ में माध्यमिक विद्यालयो में कार्यरत शिक्षणेत्तर कर्मचारियों लिपिक एवं परिचालक की समस्याएं विगत कई वर्षों से चली आ रही है पिछले कार्यकाल  (2017 से 2022) में किसी भी समस्या का समाधान ना होने के कारण कर्मचारियों का कांटेक्ट होना स्वभाविक है । उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बहुत ही कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है कर्मचारियों को भी आशा जगी है कि उनकी मूलभूत समस्याओं का समाधान होगा संगठन की प्रदेश कार्यसमिति में समस्याओं के समाधान ना होने के कारण विभिन्न स्तर पर धरना देकर शासन का ध्यान आकर्षित करने का कार्य किया है इस क्रम में दिनांक 19 अक्टूबर 2022 को श्रीमान शिक्षा निदेशक माध्यमिक उत्तर प्रदेश के शिविर कार्यालय अट्ठारह पार्क रोड लखनऊ पर धरना देकर उनके नाम का ज्ञापन सौंपा गया जिसमें समस्याओं के समाधान हेतु सहानुभूति पूर्वक विचार करने की बात कही गई।