राजधानी लखनऊ में आयोजित हुआ अखिल भारतीय पसमांदा मुस्लिम मंच का सम्मेलन सम्पन्न


लखनऊ के विश्वेशरैया प्रेक्षागृह में जावेद मलिक जी की अध्यक्षता में अखिल भारतीय पसमांदा मुस्लिम मंच के सम्मेलन का आयोजन किया गया। पसमांदा मुस्लिम मंच का मकसद देश व प्रदेश में मुस्लिम समाज की पिछड़े वर्ग की आर्थिक, सामाजिक और शैक्षिक पिछड़ेपन को दूर करना है। सम्मेलन में मुख्य अतिथि श्री केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्यमंत्री, उ0प्र0, विशिष्ट अतिथि 1-श्री जसवन्त सैनी, श्री दानिश आजाद अंसारी, श्री अशफाक सैफी, जरीफ़ मलिक सदस्य जिला पंचायत एवं डा0 इफ्तिखार अहमद उपस्थित रहे। 

अखिल भारतीय पसमांदा मुस्लिम मंच के अध्यक्ष जावेद मलिक जी ने कहा कि आजादी के बाद से पसमांदा मुस्लिम समाज के साथ सौतेला व्यवहार हुआ है और उनको पूरी तरह से नजरंदाज किया गया है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। मोदी जी एवं योगी जी ने संकल्प लिया है कि पसमांदा मुस्लिम समाज का शैक्षिक, आर्थिक एवं सामाजिक विकास किया जायेगा। 


इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी ने कहा कि इस कार्यक्रम में इतनी बड़ी संख्या में पसमांदा मुस्लिम वर्ग के लोगों की मौजूदगी को देखकर सपा एवं बसपा के खेमे में खलबली मच जायेगी। और साथ ही सपा-बसपा को चुनौती दी कि वह यह साबित करके दिखायें कि उन्होंने अपने शासन काल में पसमांदा मुस्लिम समाज के लिए कुछ किया है। अब समय आ गया है कि बी0जे0पी0 और पसमांदा मुस्लिम समाज के बीच की दूरी खत्म हो जानी चाहिए। असली ताकत पसमांदा मुस्लिम की है और कहा कि अगर पसमांदा मुस्लिम बी0जे0पी0० की तरफ एक कदम बढ़ेगा तो बी0जे0पी0 पसमांदा मुस्लिम समाज की तरफ 10 कदम बढ़ेगी। आपने सब पर बार बार भरोसा किया है। एक बार हम पर भरोसा करोगे तो मैं जो वादा कर रहा हूँ उसको रहूँगा निभाकर रहूँगा। 

इस अवसर पर राज्य सरकार के मंत्री जसवंत सैनी ने कहा कि पसमांदा मुस्लिम समाज को सभी पार्टियों ने वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल किया है लेकिन उनकी शिक्षा और रोजगार के लिए कुछ नहीं किया है। भाजपा का डर दिखाकर उनका वोट लेते रहे। मोदी जी का “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास” के आधार पर बिना भेदभाव के सभी को अपनी योजनाओं का लाभ दे रही है। 

इस अवसर पर राज्य सरकार के मंत्री श्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि पसमांदा मुस्लिम का यहां इतनी बड़ी संख्या में आना यह दिखाता है कि यह समाज अब जागरूक हो चुका है और अब सपा-बसपा के बहकावे में नहीं आने वाला है। आज समाज के बच्चे उच्च शिक्षा हासिल करके देश और पसमांदा मुस्लिम समाज का नाम रौशन कर रहे हैं। 

सम्मेलन में प्रदेश के सभी जिले से बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने शिरकत की और महिलायें भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं। कार्यकर्ताओं में भारी जोश देखने को मिला।