राजधानी लखनऊ में आयोजित हुआ विद्युत कर्मचारी मोर्चा संगठन उत्तर प्रदेश का 43 वा महाधिवेशन




विद्युत कर्मचारी मोर्चा संगठन उ0प्र0 के 43वें वार्षिक महाधिवेशन का आयोजन रविन्द्रालय प्रेक्षागृह, चारबाग में किया गया। सम्मेलन का उद्घाटन माए श्री स्वतस्त्र देव सिंह कैबिनेट मंत्री जल शक्ति द्वारा किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता केन्द्रीय अध्यक्ष श्री चन्द्रप्रकाश अवस्थी ने की। 


सभा को सम्बोधित करते हुये श्री बब्बू अवस्थी ने कहा कि हमारे संगठन को चौतरफा मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। प्रबन्धन जानबूझ कर संगठन द्वारा दिये गये कर्मचारियों के अहम मुददों पर अपनी आंखे मूंद कर बैठा है। सम्मेलन की व्यवस्था को बहाल करने, 6600 /ग्रेड पे देने, पुरानी पेंशन बहाल करने आदि पर स्पष्ट सहमति के बाद भी कोई आदेश न करना, प्रबन्धन की बदनियती दर्शाता है। 


मुख्य अतिथि एवं वक्‍ता मा श्री स्वतन्त्र देव सिंह जी जल शक्ति मंत्री ने बताया कि बिजली कर्मचारियों की मेहनत और समर्पण से योगी जी की सरकार में  विद्युत व्यवस्था बेहतर हुई है और प्रदेश को 24 घण्टे बेहतर विद्युत आपूर्ति हो रही है। कहा कि मोर्चा संगठन द्वारा दिये गये मांगों के बारे में सरकार एवं से बात करेंगें। 


उद्घाटन सत्र को सम्बोधित करते हुये सगठन के मुख्य महामंत्री श्री गोपाल कृष्ण गौतम में संगठन के मांग पत्र को प्रस्तुत करते हुये कहा कि प्रबन्धन बार-बार आम कर्मचारियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है। सगठन के साथ बनी सहमति के बाद भी शीर्ष प्रबन्धन अपने अहंकारी और हठवादी रवैये के कारण किसी भी बिन्दु पर कोई भी निर्णय नही ले पा रहा है। 


आम सभा में पूरे सूबे से आये हुये सदस्यों ने प्रमुख रूप से पुरानी पेंशन बहाली, 6600 /ग्रेड पे को लागू करना, आमेलनग की व्यवस्था को बहाल करना आदि पर आवाज उठाई। समा को छोटेलाल दीक्षित का0आ0, नवीन गौतम का0अ0, सरजू बाण पा0, गोपाल कृष्ण गौतम मु0महा0, मोहन जी श्रीवास्तव प्र0महा0 आदि ने सम्बोधित किया।