समझ में नहीं आ रहा यह षड्यंत्र है या इत्तफाक :-डॉक्टर संजय निषाद




माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष, निषाद पार्टी एवं कैबिनेट मंत्री (मत्स्य विभाग) डॉ संजय कुमार निषाद जी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जनपद गोरखपुर से सुल्तानपुर के लिए प्रस्थान किया था। श्री निषाद जी की फ्लीट को बस्ती टोल प्लाजा के लगभग 10KM से पीछे से ही एक XUV कार द्वारा बार बार ओवरटेक और सुरक्षा घेरे को तोड़नव का प्रयास किया जा रहा था, बस्ती टॉल प्लाजा की वीडियो फुटेज के अनुसार भी दोपहर 02 बजे बस्ती टॉल प्लाजा को पार कर रहे थे, टोल बैरियर से पूर्व एक XUV गाड़ी UP32MP4528 सुरक्षा घेरे को तोड़कर एस्कॉर्ट और VIP गाड़ी के बीच मे आ गई, जिसके चलते मा० मंत्री जी को कार असंतुलित हो गई किन्तु चालक की   सूझ बूझ के चलते टॉल फाटक को श्री निषाद जी की गाड़ी पर गिरने से बचाया गया। श्री निषाद जी के स्टाफ द्वारा तत्काल पुलिस अधीक्षक बस्ती को उपरोक्त घटना क्रम अवगत कराया गया, और मामले की जांच हेतु निर्देशित किया गया।

दिनांक 29 अक्टूबर को लखनऊ से गोरखपुर प्रस्थान के दौरान जनपद अयोध्या की सीमा में भी टोल प्लाजा बाराबंकी से 10 KM आगे माननीय मंत्री जी के सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए एक स्करोपीओ गाड़ी ने टक्कर मार दी थी, जिसकी सूचना एसएसपी अयोध्या को दी गई थी। माननीय मंत्री जी के सुरक्षा में तीन दिन यह दूसरा मामला हुआ आया है।


डॉक्टर संजय निषाद ने 3 दिन में 2 बार हुए इस तरह के हादसे पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मैंने और मेरे परिवार ने निषाद समुदाय को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास किया और निषादों की एक पार्टी बनाकर उन्हें समाज में स्थान दिलाने का काम कर रहा हूं । जिसके कारण निषादों को पौवा पिलाकर अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने वालों की आंखों में किरकिरी बनता जा रहा हूं । अपने समाज के उत्थान के चक्कर में मुझे लगता है कि मेरे बुरा चाहने वाले भी पैदा हो गए हैं । 3 दिन में दो बार हुई इस चूक से मैं खुद अचंभित हूं, मेरी समझ में नहीं आ रहा है कि यह कोई बहुत बड़ा षड्यंत्र है या मात्र इत्तेफाक ।