साधु सन्‍तो एवं हिन्दू संगठनो द्वारा निकाली गयी पद यात्रा




लखनऊ , श्रीं श्री 108 ब्रम्हेश्वर महादेव, शनिदेव, मन्दिर सर्व घर्म जन सेवा कल्याण समिति के अध्यक्ष व मन्दिर के मुख्य पुजारी महन्त बाबा श्यामानन्द जी के नेतृत्व में विगत 31 अक्ट्बर 2022 को कछ दबंग व धनाढ़य दुकानदारो ने अपने कर्मचारियों के साथ मिलकर विशाल व पू्जित (ब्रह्म देव बाबा) पीपल वृक्ष के नीचे अभेद रूप से शौचालय/ व मुत्रालय का निमार्ण का विरोध करने पर बाबा श्यामानन्द व वीडियो रिकार्डिंगं कर रहे सेवको पर गाली-गगलौज के साथ जान से मारने की धमकी देते हुए हमला बोल दिया था। उपरोक्त घटना का प्रार्थना पत्र थाना अमीनाबाद कोतवाली इंचार्ज को उसी समय बाबा श्यामानंद द्वारा द्वारा दी गयी थी। लेकिन धनाढय व दबंग आरोपियो पर आज तक कोई उचित कार्यवाही न होने से आज विवश होकर सनातन धर्म रक्षक संन्‍त समाज एवं संगठन हिन्दू समाज पाती, अखिल भारत महा सभा सर्वतोभद्र पुजारी पुरोहित महासंघ भारतीय किसान यूनियन (तोमर) रूद्र सेना भारतीय जन-जन पार्टी महन्त अवैध्यनाथ चौरिटेबल ट्रस्ट के प्रमुख पदाधिकारी व सैकड़ो मन्दिर कार्यकर्ताओ के साथ श्री, श्री, 108 ब्रम्हेश्वर महादेव, शनि देव मन्दिर अमीनाबाद से कैसरबाग चौरहा निशात सिनेमा लालबाग नगर निगम होते हुए अटल चौक हजरतगंज तक पद यात्रा निकाल कर तीन सूत्रीयं मांग के साथ बाबा श्यामानन्द जी ने न्याय देने की मांग की । 



जारी बयान में बाबा श्यामानन्द महाराज जी ने कहा कि पिछले लगभग 30 वर्षो से मैं मन्दिर आश्रम की सेवा करता चला आ रहा हूं। लेकिन क्षेत्र के कुछ दबंग व धनाढ़य लोग मेरे लि जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर मेरा अपमान व शोषण करत चले आ रहे है। मेरे मन्दिर की ख्याति से विरोधा जन खुन्नस खाकर मेरे उपर क़ई बार मन्दिर में घुस कर हमला भी करा चुके है। जिसकी निस्पक्ष जांच कराये जाना न्यायहित में अति आवश्यक है। पद यात्रा में उपस्थित बाबा महादेब अखि भारत हिन्दु महा' सभा ( अध्यक्ष सन्तसभा), बाबा पवन दास, सर्वतोभद्र पुजाईर पुरोहित महासंघ, बाबा हनुदास, बाबा कन्हैया दास, श्री गुरुप्रसाद मण्डल अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन ( तोमर ). गौरव वर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हिन्दु समाज पार्टी मनीष महाजाय . अध्यक्ष भारतीय जन-जन पार्टी मनोज रावत, प्रदेश उपाध्यह युवा भारतीय किसान यूनियन (तोमर) मोहित मिश्रा, सचिव महन्त अवैध्यनाथ चैरिटेबल ट्रस्ट, चौधरी अनिल राज अध्ययन रुद्र सेना एवं समस्त सैकड़ो मन्दिर जन समर्थक उपस्थित रहे ।