भू माफियाओं से परेशान दलित एवं विकलांग किसान का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन

 


राजधानी लखनऊ की इको गार्डन में एक दलित एवं विकलांग किसान बिकनू जोकि दुबग्गा का अनुसूचित विकलांग है। जिसकी जमीन में बेगरिया परगना तहसील व जिला लखनऊ में है। जिसको अधिकारियों व लेखपालों की टीम ने स्थानीय पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में शत्रु संपत्ति खसरा स० 20 वा 24 का सीमाकन करके अलग कर दिया गया था । भूमि की संयुक्त पैमाइश पर कब्जा दिया जा चुका है  बिकनु की पत्नी विकलांग है इसलिए अपने परिवार के पालन पोषण हेतु जब भी अपनी संपत्ति का कुछ ऐसा बेचता है और रजिस्ट्री करने के लिए जाता है तो कुछ भूमाफिया उसमें हस्तक्षेप करते हैं और उसकी संपत्ति के निर्माण को  बेचने से रोकते हैं और गाली गलौज देकर उसके मारने और पीटने की धमकी भी देते हैं। इसमें स्थानीय पुलिस भी उन भू माफियाओं का सहयोग करती है और उनको गैरकानूनी तरीके से मदद करती है। जब भी पीड़ित पुलिस से मदद की गुहार लगाता है तब पीड़ित को ही परेशान कर उस पर कई तरह की शिकायतें और फर्जी मुकदमे  दर्ज करने की धमकी देकर उसको परेशान करते हैं। उक्त घटना से परेशान होकर बिकनू  इको गार्डन में अपने कुछ सहयोगियों के साथ अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहा है और चाहता है कि एसडीएम सदर उनकी सुनवाई करें और इन भू माफियाओं उसकी जमीन पर अवैध रूप से हस्तांतरण करने से रोके।