राजधानी लखनऊ में ममता चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित श्री राम कथा में उमड़ा जनसैलाब


मानस मर्मज्ञ एवं श्रीराम कथा गायन के लिए विश्व पटल पर आदित्यस्वरूप प्रकाशमान प्रेममूर्ति पूज्य श्री प्रेम भूषण जी महाराज ने सी0एम0एस0 विद्यालय के मैदान में आयोजित नौ दिवसीय सरस श्रीराम कथा के तृतीय दिन श्रीराम कथा के प्राकट्य से जुडे प्रसंगो का गायन करते हुए उक्त बाते कही पूज्य श्री ने कहा सनातन धर्म के लोगो को पहले अपना गौरव पूर्ण इतिहास जानने की आवश्यकता है हम कौन है क्या है क्‍या करने योग्य है, क्या नही करना चाहिए पूज्य श्री ने कहा कि हमारे सभी सद्ग्रंथ मानव जीवन को सुव्यस्थित जीने की विधि ही बताते है। भगवान शिव और माता पार्वती की गृहस्थी से हमें यह सूत्र लेने योग्य है कि पति पत्नी दो नहीं है।  एक दूसरे में अच्छाई देखने का अभ्यास करे। 



भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव के लिए कथा मण्डप में हजारों की संख्या में उपस्थित श्रोताओं को महाराज श्री ने दर्जनों भक्तों के गायन के माध्यम से बार-बार झूमने और नृत्य करने के लिए बाध्य कर दिया। 



ममता चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष एवं इस कथा के मुख्य यजमान श्री राजीव मिश्रा ने शुरू में सपरिवार व्यासपीठ का पूजन किया तथा इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व कैबिनेट मंत्री वा एम0ल0सी0 डॉक्टर महेंद्र सिंह,राज्य मंत्री बृजेश सिंह,श्रीमती अपर्णा यादव भाजपा नेता,आईजी आशुतोष गुप्ता विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे जिन्होंने दीप प्रजजलन कर महराज जी से आशीर्वचन प्राप्त किया। इसके 


अतिरिक्त श्री चिरंजीव शर्मा (आई0पी0एस0), महंत बजरंग दास जी महाराज नैमिष धाम, विधायक तुलसीपुर, प्रकाश नाथ शुक्ला एवं प्रकाश मिश्रा आदि उपस्थित रहे उक्त जानकारी ट्रस्ट के संस्थापक ट्रस्टी डॉक्टर राजेश शुक्ला ने दिया पंचदीप जलाकर सोमवार के कथा सत्र का शुभारम्भ कराया।