यूपी महोत्सव में गीतों व नृत्य के जरिए नये साल 2023 का स्वागत

 


लखनऊ, 31 दिसम्बर 2022। प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट के तत्वावधान में सेक्टर ओ पोस्टल ग्राउण्ड अलीगंज में चल रहे 15वें यूपी महोत्सव की आठवीं सांझ में गीतों व नृत्य के जरिए नये साल 2023 का स्वागत हुआ।यू पी महोत्सव की आठवीं सांस्कृतिक सन्ध्या का उद्घाटन मुख्य अतिथि डीसीपी नार्थ एस एम काशिम आब्दी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, उपाध्यक्ष एन बी सिंह ने मुख्य अतिथि डीसीपी नार्थ एस एम काशिम आब्दी को पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर यू पी गौरव सम्मान से सम्मानित किया। इस अवसर पर विनोद कुमार सिंह ने यू पी महोत्सव में आये सभी आगंतुकों और स्टाल धारकों को नववर्ष 2023 की शुभकामनाएँ दीं। इस मौके पर अरुण द्विवेदी अनुभाग अधिकारी सचिवालय, अनुजा बाजपेयी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कोविड प्रोटोकाल के तहत आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में आयोजित यू पी महोत्सव की आठवीं सांस्कृतिक सन्ध्या का शुभारम्भ रिद्धिमा कौशल ने आया आया देखो नया साल आया नया जोश नई खुशियां लाया और हैप्पी हैप्पी हैप्पी न्यू ईयर पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर जहां श्रोता-दर्शकों का दिल जीता वहीं अपनी इस खुबसूरत प्रस्तुति से आने वाले नए साल 2023 का स्वागत किया।



नए साल के स्वागत में यूपी महोत्सव की अगली पेशकश थी, पंजाबी मटियारा नृत्य की मनोरम प्रस्तुति, जिसको अंवेशा, हिमानी और साक्षी ने अपनी नृत्य प्रतिभा से रोचक बनाया। मन को मोह लेने वाली इस प्रस्तुति के उपरान्त काशवी ने घूमर घूमर गीत पर राजस्थानी नृत्य की मनोरम छटा बिखेरी।ल को जीत लेने वाली इस प्रस्तुति के उपरान्त वैष्णवी ने एक परदेशी मेरा दिल ले गया, सृष्टि सिंह और मौली भट्टाचार्य ने घर मोरे परदेशीया, आर्यन सिंह ने हम्मा हम्मा, अंजलि सिंह ने नैनो वाले ने, आराध्या सिंह ने बावन गज का गीत पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया।इसी क्रम में अविशी भारद्वाज और आयुषी तिवारी ने ए वतन मेरे आबाद रहे तू पर धमाकेदार प्रस्तुति देकर लोगों में देश भक्ति का जज्बा भरा तो वहीं खुशी ने नाच मेरी रानी रानी गीत पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों की असंख्य तालियां बटोरीं।संगीत से सजे कार्यक्रम के अगले सोपानों में ऐश चौहान ने बड़ी मुश्किल बाबा बड़ी मुश्किल, आयत खान ने प्रेम रतन धन पायो, खुशबू कटियार ने मर्दानी, अविशी ने काहे छेड़ छेड़ मोहे, आयुषी तिवारी ने तू ही तू गीत पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का दिल जीत लिया।