नवें दिवस पर उत्तराखडी गीत ..ऐजा मेरा दानपूरा.... में झूमें दर्षक

 


लखनऊ। उत्तरायणी कौथिग 2023 के नवें दिन कार्यक्रम भगवान बागनाथ जी मन्दिर (प्रतीक) में जोकि निरन्तर 10 दिन तक कार्यक्रम स्थल पर प्रज्वलित रहती है विधिवत पूजा अर्चना छोलिया दल के साथ कार्यक्रमों का शुभ आरम्भ हुआ ।

सायंकालीन सत्र में मुख्य अतिथि बी.बी.डी के चेयरमैन विराज दास गुप्ता ने दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया, मुख्य संयोजक टी एस मनराल, संयोजक के एन चन्दोला, अध्यक्ष गणेष चन्द्र जोषी व महासचिव महेन्द्र सिह रावत ने भी पुष्प गुच्छ एवं मार्ल्यापण कर स्वागत किया, 

मुख्य अतिथि ने अपने उद्वबोधन में उत्तरायणी कौथ्रिग की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बीबीडी गुप अगले वर्ष से पूर्ण रूप से उत्त्रायणी में सहयोग प्रदान करेगा। और कहा कि हमारा परिवार शुरू से उत्तराखण्ड से भी जुडा हुआ है, मुझे उत्तराखण्ड की संस्कृति बहुत पंसद है।



दिन के कार्यक्रमों में 

इंन्दिरा नगर महापरिषद शाखा -2 ( क्षेत्र अपूर्वा विहार,जहरा,अभिनव विहार,गोकुल नगरी, सन विहार,सुगामऊ) से दीपा पाण्डेय के नेतृत्व में झोडे की शानदार प्रस्तुति की साथ ही क्षेंत्र के नन्हें कलाकारों निषा,दीक्षा ,मनसा, ज्योति,हर्षिता,रितु,कलकी,वर्षा एवं मास्टर सौरभ द्वारा मनभावन प्रस्तुति से रूबरू कराया जिसमें माया बिष्ट,द्वारा एकल नृत्य (तेरी मेरी जोड़ी फस्ट क्लासा) में खूब तालिया बटोरी।

कल्याणपुर वसुधंरा पुरम से सुषीला नेगी के नेत्रत्व मे ..झोडा बागेष्वर की रण हिमा.... पर प्रस्तुति दी।

अपनी बोली भाषा एवं संस्कार समर्पित कार्यक्रम के अर्न्तगत - झूमिगों छपेली नृत्य प्रतियोगिता के विजेता टीमें  में प्रथम स्थान गोमती नगर ,द्वितीय जौहार सांस्कृतिक संगठन एवं तृतिय स्थान इंन्दिरा नगर -प्रथम विजयी रही।

संस्कृति विभाग,लखनऊ द्वारा हितेष भारद्वाज व साथी साजन भारद्वाज, के एल शाह, हारमौनियम प्रषांत तिपाठी, तबला दिवाकर अग्रहरी चांदी जैसा रंग तेरा..... जैसे कई हिन्दीं गानों पर प्रस्तुति दी।

उत्तरायणी कौथिग, मेहन्दी प्रतियोगिता में

 प्रथम स्थान सुनिता बिष्ट, द्वितीय लक्ष्मी कष्यप ,तृतीय स्थान भूमि डोबरियाल सांत्वना मानवी जोषी को दिया गया ।     

जिसमें निर्णालायक की भूमिका में मेनका श्रीवास्तव व अन्जू मिश्रा रही 

चित्रकला प्रतियोगिता में 7 से 9 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम आराध्या पांगती, द्वितीय शौर्य बिष्ट, तृतीय जानवी जंगपांगी एवं सांत्वना काव्या तिवारी व  10 से 16 आयु वर्ग प्रथम ओजस्वी ,द्वितीय गौरी सिह ,तृतीय प्रतिष्ठा सिह एवं सांत्वना रूपांषी बृजवाल स्थान दिया गया। 

  जिसमें निर्णालायक नरेन्द्र सिह बिष्ट , देवेन्द्र मिश्रा एव राजेष भटट रहे।कौथिग में डेली प्रष्न उत्तरी व सामान्य ज्ञान की जानकारी के बारे में परिषद के संयोजक व साहित्यकार के एन चन्दोला व कवि धन सिह मेहता “अन्जान”के द्वारा दिया जाता है।

दिन के कार्यक्रमों का संचालन गोविन्द बोरा व राजेष भटट के द्वारा किया गया।


सायंकालीन सत्र के कार्यक्रम स्टार नाइटस

 सायंकालीन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य अतिथि  बीबीडी के चैयरमैन विराज दास गुप्ता द्वारा सांस्कृतिक बेला का षुभारम्भ किया।

सांस्कृतिक स्टार नाइटस में उत्तराखण्ड के आये सुप्रसिद्ध लोकगायक प्रहलाद सिह मेहरा एकल प्रस्तुति ऐजा मेरा दानपूरा.... में झूमें दर्षकगण वही ललित मोहन जोषी लोक गायक, नीरज चुफाल, एवं राकेष खववाल की एकल प्रस्तुतियां  हुई। 

       लखनऊ उत्तरायणी कौथिग 2023 में रविवार छुटटी का दिन होने के कारण दर्षकों की भीड़  कौथिग मे देखने लायक थी।वही खान पान व अन्य स्टालों में भी खूब खरीददारी हुई स्टाल्स वालों के चेहरे पर खुषी साफ झलक रही थी।  कौथिग में उत्तराखण्ड से पधारे उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारी  प्रकाष जोषी, जनकवि जर्नादन उप्रेती, हयात तड़ागी, नवीन भटट -लोक गायक , यषवंत महर पत्रकार, एवं पंकज पुनेठा । 

कार्यालय व्यवस्था में कई प्रो0 आर सी पंत, एन के उपाध्याय, के.एन.पाण्डेय, रमेष उपाध्याय, हरीष काण्डपाल, जी डी भटट, डा0 भीम सिह नेगी, हरीष चन्द ओली, देवेन्द्र मिश्रा, के सी पंत,,आनन्द सिह भण्डारी,गोपाल गरवाल, एन के पाठक, बसंत भटट, बिषन दत्त जोषी ,पुष्कर नयाल, शंकर ध्यानी, बी बी चन्दोला ,गोर्वधन काण्डपाल अन्य रहे।

सहित लोग उपस्थित थे।

कल दिनांक 23 जनवरी-23,10वां दिन  

समापन माननीय मुख्य मंत्री के करकमलों द्वारा  

पर्वतीय महापरिषद द्वारा इस वर्ष का वीर चन्द्र सिह गढवाली वीरता सम्मान देष के प्रथम सी. डी. एस. स्वर्गीय जनरल विपिन रावत को उनके परिजनों को प्रदान किया जायेगा।एवं पुरूषकार वितरण