लखनऊ में आयोजित होने वाले तीनदिवसीय 40वें श्री श्याम निशानोत्सव का 21 फरवरी 2023 को होगा शुभारंभ

 


लखनऊ। श्री श्याम ज्योत मंडल की ओर से होने वाले  40वें श्री श्याम निशानोत्सव इस बार तीन दिवसीय होगा जिसका आयोजन ऐशबाग के तिलक नगर स्थित महाराजा अग्रसेन पार्क में किया जाएगा। 21 और 22 फरवरी को सांवरे की महफिल सजाने के लिए पंजाब के नरेन्द्र चंचल नाम से विख्यात विशाल शैली, कोलकाता के श्याम जगत के मशहूर विकास कपूर, कानपुर कुमार मुकेश और श्री धाम वृंदाक्न बरसाना की ब्रज रस अनुरागी साध्वी पूर्णिमा दीदी श्याम भजनों की सरिता से भक्तों को सराबोर करने आ रही है। 



इस बात की जानकारी प्रेसवार्ता में मंडल समिति के अध्यक्ष श्रवण कुमार, कोषाध्यक्ष जितेन्द्र अग्रवाल और मीडिया प्रभारी अनुपम मित्तल ने संयुक्त रूप से दी। इसके अलावा संरक्षक भारत भूषण, उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल और सुरेश कंछल ने बताया कि इस बार 75 फिट चौड़े और 45 फिट ऊंचे खाटू मंदिर में कलयुग के अवतारी बाबा श्याम अवतरित होगे। प्रथम दिन श्वेत रंग और दूसरे दिन रंग बिरंगे रंगों से बाबा श्याम का भव्य दरबार सुशोभित होगा। श्याम दरबार का निर्माण कार्य कोलकाता के असीम भाई और उनके सहयोगी कारीगारों द्वारा पिछले 15 दिनरात एक करके तैयार करने में जुटे हुए हैं। तलवार टेंट के अमन जी, घनश्याम अग्रवाल एवम अवस्थी लाइट एंड सांउड बाबा के चरणों अपनी सेवा समर्पित कर रहे है। मुकेश अग्रवाल और विवेक गोयल ने बताया कि 23 फरवरी गुरुवार को श्री श्याम सतरंगी ध्वजा एवं भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी जो तिलकनगर से प्रारंभ होकर बीरबल साहनी मार्ग स्थित श्री खाटूधाम मंदिर पर समाप्त होगी। जिसमें श्याम भक्त विशाल शोभायात्रा झूमते नाचते गाते श्याम निशान को लहराते हुए खाटू श्याम मंदिर में बाबा श्याम को निशान अर्पित करेंगे। इस बार शोभायात्रा में कानपुर के शिव शनि ग्रुप के राधा कृष्ण सभी भक्तों के संग कन्हैया की रासलीला करते हुए दिखाई देगे।

इस दो दिवसीय सांवरे की महफिल का संजीव प्रसारण मंडल की फेसबुक आईडी ssjmlko एवं यूट्यूब पर किया जाएगा। भक्तों के लिए सेल्फी विद सांवरिया के संग फोटो खींचवाकर तुरंत अपनी मेल आईडी पर प्राप्त कर सकते है। सचिन और मुकेश ने बताया कि शनिवार 25 फरवरी को बीरबल साहनी मार्ग स्थित खाटू धाम मंदिर से भक्तगण बाबा श्याम का निशान लेकर बस से खाटू धाम यात्रा के लिए प्रस्थान करेगे जहां बाबा श्याम को निशान चढ़ाया जाएगा। अशोक जी ने बताया कि सामाजिक सेवा कार्यों के क्रम में मंडल समिति ने मंगलवार 22 अप्रैल 2023 को महाराजा अग्रसेन विद्यालय, मोतीनगर में सामूहिक कन्या विवाह समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस प्रेसवार्ता में अध्यक्ष श्रवण अग्रवाल, कोषाध्यक्ष जितेन्द्र अग्रवाल, संरक्षक भारत भूषण, उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, सुरेश कंछल, सदस्य मुकेश अग्रवाल, विवेक गोयल, योगेंद्र,सचिन, मुकेश, सक्षम एवं मंडल समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।