राजधानी लखनऊ में संपन्न हुई अखिल भारतीय सर्वजन हित पार्टी की बैठक



अखिल भारतीय  सर्वजन हित पार्टी की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष पं० श्याम नारायण चौबे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई , जिसमें उन्होने कहा कि सर्वजन का संदेश जन - जन में पहुँचाया जाये , जिससे राष्ट्र और समाजहित सुनिश्चित हो सके । प्रमुख महासचिव वीरेन्द्र मिश्र ' विरही ' ने कहा कि सनातन में भारत और भारतीयता सन्निहित है अतः इसकी सुरक्षा हमारा दायित्व है । महासचिव दयाशंकर पाण्डेय ने आज की विकृत राजनैतिक परिदृष्य के पटाक्षेप पर बल दिया वही राष्ट्रीय संरक्षक के ० सी ० पाण्डेय जी ने पार्टी को जन - जन तक पहुँचाने का आह्वान करते हुए चुनावी समर में उतरने की घोषणा की । प्रदेश अध्यक्ष हौसला प्रसाद शुक्ल ने गाँव - गाँव में पार्टी की सदस्यता चलाने पर बल दिया । विशेष आमंत्रित सदस्या श्रीमती साधवी शशि लता मिश्रा , सनातन धर्म एवं नारी सुरक्षा पसर विशेष बल दिया । राष्ट्र समाज को एक सूत्र में पिरोकर सबका साथ - सबका विकास , सबका विश्वास का सिद्धान्त कार्य रूप विषयों पर सर्वानुमति बनाकर प्रस्ताव पारित किया गया । राष्ट्र की समृद्धि , शान्ति , लाने पर अन्य वक्ताओं ने बल दिया । निम्न सद्भाव , सुरक्षा , कार्ययोजना बनाने पर बल दिया गया । सर्वजनहित पार्टी सभी चुनावों में पूरे दमखम समाज के अन्तिम व्यक्ति तक पहुँचाने की शिक्षा , स्वास्थ्य 7 के साथ उतरने का निर्णय की । हमारा सिद्धान्त है कि एक देश एक विधान , हर भारतीय को धार्मिक आजादी , समय से न्याय , समय से काम , सरकारी योजनाओं का सफल क्रियान्वयन , आतंकवादी , नक्सलवाद , जातिवादी , भाषावाद , क्षेत्रवाद , मिटाकर देश और समाज को आगे बढ़ाने का कार्य करने का संकल्प व्यक्त किया गया । आर्थिक विकास , सामाजिक सुरक्षा , सीमा सुरक्षा , महगाई , बेरोजगारी , वृद्ध , बाल , युवा और नारी सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने पर बल दिया गया । सत्ता में आने पर पार्टी रामराज्य की परिकल्पना को पूरा करेंगी । आरक्षण नहीं अमीरों , संरक्षण सभी गरीबों के उद्घोष के साथ धन्यवाद ज्ञापित कर पिछली बैठक की स्तुति को मंजूरी देते हुए बैठक का समापन किया गया । इस अवसर पर प्रदेश सह प्रभारी दिलीप तिवारी , मण्डल अध्यक्ष सुनील पाण्डेय , अमरजीत पासवान , शिव प्रताप शुक्ल , राहुल सिंह , पंचानन पाण्डेय , जज्जू बाबू , गोपाल मिश्र , सुन्नी पाण्डेय , सनातन पाण्डेय , रविन्द्र तिवारी प्रीतेश त्रिपाठी सुधीर पाण्डेय फरसा बाबा बालकृष्ण शुक्ला अमर त्रिपाठी आदि तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे ।