ममता चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा कराया गया करहेटा में भव्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन

  


ममता का पर्याय और नर सेवा नारायण सेवा को अपना उद्देश्य मानकर दिन रात असहायों और गरीबों की सेवा करने वाली ममता चैरिटेबल ट्रस्ट जनता को निरोग करने के लिए आज एक भव्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन करहेटा में किया जिसका शुभारंभ श्री स्वतंत्रदेव सिंह मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, पूर्व विधायक श्री सुरेश तिवारी एवं श्री राजीव मिश्रा मुख्य ट्रस्टी ममता चैरिटेबल ट्रस्ट  के कर कमलों द्वारा किया गया l सभी चिकित्सकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया l कार्यक्रम में पधारे सभी मीडिया कर्मियों का भी सम्मान किया गयाl स्वास्थ्य मेले में 2465 लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया l 



मेले में केजीएमसी, पीजीआई एवं बलरामपुर के विख्यात चिकित्सकों द्वारा जनता का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं उन्हें 15 दिन की नि:शुल्क औषधि वितरित की गई l  स्वास्थ्य मेले में स्त्री रोग विशेषज्ञ  ने महिलाओं के स्वास्थ्य हेतु एक संगोष्ठी की जिसमे महिलाओं में गर्भाशय में होने वाले कैंसर,ब्रेस्ट कैंसर से बचाव और उपचार, महिलाओं में 5 साल में एक बार जांच आदि को जरूरी बताया स्वास्थ्य मेले में सर्जरी विभाग के डॉक्टर, त्वचा रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, चिकित्सा विभाग के विशेषज्ञ आदि ने जनता का स्वास्थ्य परीक्षण किया l

 मेले में 10 विकलांगों को ट्राई साइकिल,10 बैसाखी एवं महिलाओं को 855 किट,655 टूथपेस्ट एवं ब्रश वितरित की गई एवं 700 लोगों की जांच की गई l कार्यक्रम में मुख्य रूप से आयोजक गणेश कनौजिया, मुख्य संरक्षक श्री विपिन मिश्रा,उमाशंकर गौरव पांडे, अंकित, शिवम तुषार मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।