राजधानी लखनऊ में इनरव्हील क्लब का 38 वां मंडली अधिवेशन मंथन हुआ संपन्न



  इनरव्हील क्लब का 38वां मंडलीय अधिवेशन *मंथन*लखनऊ में हुआ, जहां मंडल के किए गए कार्यों की समीक्षा की गई एवं नए जोश और जिम्मेदारी के साथ आगे का सफर की रूपरेखा तैयार की गई। यह डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन डॉक्टर वर्षा विनय कुमार के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एसोसिएशन प्रेसिडेंट डॉक्टर सुरजीत कौर थी। दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई स्वागत नृत्य इनरव्हील क्लब ऑफ लखनऊ प्रेरणा की सदस्याओं ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का आगाज वर्षा विनय कुमार जी ने किया इनरव्हील की प्रार्थना मंडलीय सचिव प्रिया नारायण ने करवाई। सभी का स्वागत कन्वीनर पीडीसी अल्का बंसल जी ने किया।



होस्ट क्लब की अध्यक्षा दीक्षा जैन ने अतिथियों का स्वागत फूलों के गुलदस्ते देकर किया। सभी इनरव्हील क्लबों की अध्यक्षों ने मिलकर फ्लैग मार्च  किया।  सभी इनरव्हील के झंडों को लेकर एक कतार में बहुत सुंदर तरीके से उठाए हुए चली। लखनऊ के सभी इनरव्हील क्लबों के जॉइंट प्रोजेक्ट सुरजीत कौर जी के कर कमलों द्वारा उद्घाटित किए गए।


 इनरव्हील क्लब ऑफ लखनऊ प्रेरणा द्वारा किए गए प्रोजेक्ट का भी अवलोकन सुरजीत जी ने किया जिनमें कैंसर अस्पताल में सब्जी का चौपर दिया गया, मानसिक रूप से विमंदित बच्चों के लिए चेतना स्कूल में 20 मेजें  दी गई। गांव की लड़कियों को हजार सैनिटरी पैड्स वितरित किए गए। अंधे बच्चों को स्पोर्ट शूज और मोज़े दिए गए। एक गर्भवती स्त्री की मदद के लिए ₹15000 दिए गए। चार पंखे प्राथमिक विद्यालय में  दिए गए। अनीमिया पीड़ित बच्चों को हॉर्लिक्स  दिया गया । अनाथ  छोटे बच्चों को  डायपर  दिए गए । आई डब्ल्यू सी प्रेरणा स्टिचिंग सेंटर की महिलाओं से कपड़े के पाउच खरीदे गए।



परफॉर्मेंस के लिए लड़कियों को  नए कपड़े दिए गए। कार्यक्रम में तीन तरह की प्रतियोगिताएं रखी गई । 1.कोलाज मेकिंग जिसका आंकलन किरण चावला एवं पूनम गुलाटी ने किया,2. पॉटरी मेकिंग प्रतियोगिता को जज श्रीमती अर्चना अग्रवाल ज्ञान लता जी ने किया 3. वीरांगना का आकलन सोनम सिन्हा जी ने किया।



 अत्यधिक सुंदर एवं सफल कार्यक्रम की प्रोग्राम चेयरमैन प्रियंका भार्गव थी एवं व्यापारिक सेशन की एमओसी MOC सोनम सिन्हा थी। कार्यक्रम में शामिल करीब 200 से ऊपर सदस्याएं  लखनऊ  वाराणसी प्रयागराज एवं अन्य यूपी के शहरों  आई थी।



सुरभि समीक्षा शालू छाया शालिनी पूजा प्रियंका राखी अनुभा प्रीति भारती जैन अपर्णा निवेदिता गरिमा  इत्यादि मौजूद रहीं।