राजधानी लखनऊ के इको गार्डन में हुआ अखिल भारतीय मनरेगा कर्मचारी महासंघ द्वारा वादा निभाओ रैली एवं एकदिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन

 


 अखिल भारतीय मनरेगा कर्मचारी महासंघ , नयी दिल्ली के तत्वाधान में अखिल भारतीय मनरेगा कर्मचारी महासंघ , यूपी ईकाई द्वारा इको गार्डन लखनऊ में " वादा निभाओ महारैली " एवं एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें उत्तर प्रदेश के 42000 मनरेगा कर्मियों जिसमें ( ग्राम रोजगार सेवक , एपीओ , तकनीकी सहायक , लेखा सहायक , कंप्यूटर ऑपरेटर , सोशल ऑडिट कोऑर्डिनेटर ) आदि मनरेगा कर्मी उपस्थित हुए । वादा निभाओ महारैली की अध्यक्षता माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू हेमंतराव जी ने की मुख्य अतिथि श्री चिदानंद कश्यप , राष्ट्रीय महासचिव तथा संचालन गंगादीन कश्यप जी ने किया । महारैली में सभी संवर्गों से विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए । राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय बाबू हेमंत राव जी ने अपने संबोधन में कहा कि दिनांक 3 अप्रैल 2016 को झूलेलाल मैदान में माननीय सांसद कौशल किशोर जी एवं माननीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह जी ने उत्तर प्रदेश के समस्त संविदा कर्मियों के साथ " अधिकार दिलाओ महारैली " की थी जिसमें हम सभी मनरेगा कर्मियों को भी बुलाया गया था और उसमें हम सभी से नियमित करने का वादा किया गया था और माननीय सांसद कौशल किशोर जी के द्वारा लिखित वादा पत्र दिया गया था कि हमारी अर्थात भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर हम सभी मनरेगा कर्मियों को नियमित करने का काम करेंगे लेकिन 6 वर्ष बीत जाने के बाद भी आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई जिसको लेकर हम लोग आज यहां एकत्र हुए हैं । हम सरकार से मांग करते हैं कि हमारी मांगों पर शीघ्र कार्यवाही की जाए ।



 राष्ट्रीय महासचिव माननीय चिदानंद कश्यप जी ने अपने संबोधन में कहा कि अखिल भारतीय मनरेगा कर्मचारी महासंघ नई दिल्ली लोकसभा चुनाव 2024 को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक राज्य में एक दिवसीय कार्यक्रम करेगा जिसकी शुरुआत उत्तर प्रदेश की सर जमीं पर " वादा निभाओ महारैली " के रूप में की जा चुकी है । हम भारत सरकार नई दिल्ली आदरणीय प्रधानमंत्री जी से गुहार लगाते हैं कि मनरेगा अधिनियम में संशोधन करते हुए हम सभी मनरेगा कर्मियों को स्थाई करण अथवा वेतनमान की स्वीकृति प्रदान करें हम सभी 2024 में आपको सम्मान सहित तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का काम करेंगे । राष्ट्रीय सलाहकार , श्री अमानत रसूल जी ने अपने संबोधन में कहा की माननीय मुख्यमंत्री जी ने जो घोषणाएं की थी डेढ़ वर्ष से भी अधिक समय बीत जाने के बाद भी अधिकारियों ने कोई सुध नहीं ली हमारे संगठन के कई नेता गण वर्षों से विभागों के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन अधिकारी उनको टरका रहे हैं ।



 इसलिए हम • वादा निभाओ महारैली के माध्यम से मा ० मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से अनुरोध करेंगे कि जो आपने घोषणा • 4 अक्टूबर 2021 * को डिफेंस एक्सपो वृंदावन में की थी उसके शत प्रतिशत शासनादेश निर्गत कराने का आदेश अधिकारियों को करें । हम सभी मनरेगा कर्मी आपके आभारी रहेंगे । सोशल मीडिया प्रभारी फखरुद्दीन शेख एवं नीरज माहेश्वरी जी ने अपने संबोधन में सरकार को याद दिलाया है कि ईपीएफ का पैसा वर्ष 2017 से कट रहा है लेकिन उनके ईपीएफ खाते में जमा नहीं कराया जा रहा है जिस कारण मृतक आश्रितों को लाभ नहीं मिल पा रहा है जिन अधिकारियों ने लापरवाही की है उनको चिन्हित करके उनका निलंबन की कार्यवाही होनी चाहिए । अंत में सभी की सहमति से निर्णय लिया गया है कि आज वादा निभाओ महारैली के 05 सूत्रीय ज्ञापन पर 30 अप्रैल तक कोई निष्कर्ष नहीं निकलता अथवा कोई शासनादेश जारी नहीं किए जाते है तब ऐसी स्थिति में उत्तर प्रदेश के समस्त मनरेगा कर्मी 1 मई 2023 ( मजदूर दिवस ) से 3 मई 2023 तक तीन दिवसीय कलम बंद हड़ताल करेंगे उत्तर प्रदेश में 3 दिन तक मनरेगा पूर्ण रूप से बंद रहेगी । वादा निभाओ महारैली में उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों से मनरेगा कर्मी पहुंचे जिसमें मुख्य रुप से श्री रघुनाथ पटेल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री महेंद्र कुमार सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी , श्री प्रमोद कुमार पांडे सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी , श्री रवि जायसवाल सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने अपने विचार व्यक्त किए । कार्यक्रम में शेखर चंदेल , शेरसिंह यादव , रंजना सिंह , संतोष यादव , पंकज मिश्रा , अरुण यादव , राकेश पटेल , लक्ष्मी नारायण चौरसिया , चंद्रेश्वर तिवारी , बरजोर सिंह , सत्यपाल , अजेंद्र नाथ दीक्षित , ललितेश शास्त्री , राजबीर सिंह , सुमित राघव , अभिषेक सिंह ,